पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच 4 दिनों तक सैन्य संघर्ष चलता रहा। इस दौरान पाकिस्तान ने सीमा से सटे भारतीय इलाकों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी एयरबेस भी तबाह कर दिए। अब भारतीय सेना ने जैसलमेर में फायरिंग अभ्यास के जरिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है।
रेगिस्तान में गूंजी सेना के टैंकों की आवाज
पाकिस्तान से तनाव के बीच जैसलमेर के रेगिस्तान में भारतीय सेना के टैंकों की आवाज सुनाई दी। सेना ने साइलेंट सैंड, रोरिंग टैंक्स नाम से फायरिंग अभ्यास किया है। जिसका वीडियो भी भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट किया। वीडियो में जैसलमेर के रेगिस्तान में टैंक तेजी से दौड़ते नजर आ रहे हैं। इस दौरान टैंकों और बख्तरबंद वाहनों से ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है।
सेना ने नाइट विजन से किया अभ्यास
भारतीय सेना ने रात में नाइट विजन से ऑपरेशन का अभ्यास किया। इस अभ्यास के जरिए सेना ने रेगिस्तान में तेजी से मूवमेंट और लॉजिस्टिक्स को परखा है। जैसलमेर के रेगिस्तान में फायरिंग का अभ्यास कर सेना ने सीमा पार पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया। आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ 4 दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद 19 मई को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जैसलमेर में कोणार्क कोर के अग्रिम इलाकों लोंगेवाला का दौरा किया था। इस दौरान सेना प्रमुख ने जवानों से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा में उनकी बहादुरी, अटूट प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हुए जोश से 'शाबाश!' कहा।
You may also like
3 पीढ़ी पुराना शरारा पहन दुल्हन बनी थीं करीना, सास शर्मिला का जोड़ा न होकर भी बेहद खास है सैफ की बेगम का पहनावा
महिला पति की गर्लफ्रेंड पर हर्जाने के लिए कर सकती है मुकदमा, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश
बिहार में 'लड़कियों' के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा!,
बिहार में अब 'पेन पॉलिटिक्स' की शुरुआत, तेजस्वी ने युवाओं को बांटा कलम तो JDU ने याद दिलाया चरवाहा विद्यालय!,
After DUSU ABVP Win In Hyderabad University: विपक्ष को जेन जी का एक और झटका!, डूसू के बाद अब एबीवीपी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लहराया जीत का परचम