बीकानेर में भीषण गर्मी, लू को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नम्रता वृष्णि ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार (22 अप्रैल) से सत्र समाप्ति तक विद्यालय का समय प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक करने का आदेश जारी किया है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग (ग्रुप-5) कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए तथा स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि के कारण भीषण लू चलने के परिप्रेक्ष्य में प्री-प्राइमरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह समय करने का प्रस्ताव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा से प्राप्त हुआ था। आदेश के अनुसार सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का समय पूर्ववत रहेगा।
समस्त स्टाफ एवं अन्य संचालित परीक्षाओं का समय भी पूर्ववत रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने वाले सरकारी या गैर सरकारी स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इन दिनों बीकानेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और इसमें फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
You may also like
India के पलटवार से घबराया पाकिस्तान, LoC के पास तैनात की चीनी SH-15 तोपें
आईआईटी खड़गपुर आत्महत्या मामला : छात्र की मौत पर दर्ज होगी एफआईआर
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
उडी में पास्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
जैसलमेर में पाक की एक और नापाक हरकत! इस इलाके में दागी 30 मिसाइलें सभी नाकाम, जानिए बॉर्डर की लेटेस्ट अपडेट