पतंगबाजी के दौरान चाइनीज व साधारण मांझे से घायल होने वाले पक्षियों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परमार्थ सेवा समिति की ओर से पक्षियों के लिए पहली बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू की गई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानानंद व्यास ने बजरंग कॉलोनी से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक व्यास ने इस अवसर पर कहा कि मूक पक्षियों की सेवा करना अनुकरणीय कार्य है। समिति पहले से ही परमार्थ पक्षी गृह का संचालन कर रही है। जहां दर्जनों घायल पक्षियों का उपचार किया जा रहा है। अब बाइक एंबुलेंस के जरिए उन्हें तुरंत उपचार मिल सकेगा और उनकी जान बच सकेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायी है और युवाओं का इससे जुड़ना अच्छा संकेत है।
मांगे से घायल पक्षियों का त्वरित उपचार
विधायक ने चाइनीज मांझे के पूर्ण बहिष्कार का आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए प्रशासनिक आदेशों के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी पहल करनी होगी। उन्होंने कहा कि परमार्थ सेवा समिति के नेक कार्य को आगे बढ़ाने और पक्षियों के लिए स्थाई रेस्क्यू सेंटर खोलने के लिए प्रशासनिक व विधायक कोष से सहयोग में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिशंकर आचार्य ने कहा कि सेवा और परोपकार की भावना बीकानेर के हर व्यक्ति में है। हमारे शहर की नींव धर्म, कर्म और आध्यात्म पर टिकी है। यहां हर पीड़ित प्राणी की सेवा को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।
समिति ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
समिति अध्यक्ष अविनाश व्यास 'श्रीधर' ने बताया कि मोबाइल एंबुलेंस नियमित रूप से शहरी क्षेत्र में भ्रमण कर घायल पक्षियों का मौके पर ही उपचार करेगी। उन्होंने अपील की कि पतंग उड़ाने के बाद कोई भी व्यक्ति डोर को लटका कर न छोड़े। इससे बड़ी संख्या में पक्षियों को सुरक्षित रखा जा सकता है। समिति के हेल्पलाइन नंबर पर घायल पक्षी की सूचना मिलते ही उसका तुरंत मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया जाएगा और फिर उसे एंबुलेंस की मदद से पशु चिकित्सालय या परमार्थ पक्षीशाला पहुंचाया जाएगा। एंबुलेंस तैयार करने में टीम परमार्थ के राजेश सोनी, माणक सुथार, रमेश सुथार और रविन्द्र उपाध्याय, कपिल जाजड़ा, विजय शंकर सुथार का मुख्य योगदान रहा।
You may also like
1500 साल पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
शर्त लगाते हैं हम.. पहली बार देखकर नहीं बता सकते इन Photos का अंतर 〥
आंध्र प्रदेश में शराब की नई नीति: 99 रुपये में मिलेगी हर ब्रांड की बोतल
SSC EXAM में पूछा, कौन सी चीज है जिसको लड़कियां खाती भी है और पहनती भी है ? 〥