पाली जिले के देसूरी नाल में बुधवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस ब्रेक फेल होने के बाद पंजाब मोड़ पर चट्टान से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में 50 से अधिक यात्री भरे हुए थे। जो इंदौर से रवाना होकर परशुराम महादेव, रामदेवरा और केदारनाथ के दर्शन करने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर चारभुजा से देसूरी की ओर आ रही एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए। यह पंजाब मोड़ पर चट्टान से टकरा गई।
चट्टान से टकराने के बाद बस रुक गई और हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि चट्टान के आगे बजरी का ढेर लगा हुआ था। इससे बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में चालक समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं। हादसे की सूचना मिलने पर चारभुजा पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं और यह इलाका खड़ी ढलान और मोड़ के लिए जाना जाता है। देसूरी-चारभुजा नाल खड़ी ढलानों और मोड़ों वाला घाट खंड है, जहां अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है।
स्थानीय लोगों ने कहा: एलिवेटेड रोड का निर्माण हो
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया जाए, ताकि इस क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। लोगों का कहना है कि इस घाट खंड में सुरक्षा के अभाव में कई लोगों की जान जा चुकी है और एलिवेटेड रोड बनने से इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
You may also like
कलावा कितने दिन तक पहनना चाहिएˈ और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य
Gold Price Today : तेजी या मंदी सोने-चांदी के दामों में क्या हुआ बदलाव ? खरीददारी से पहले यहां चेक करे आज के ताजा भाव
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारातˈ क्यों लाता है, घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने
OOPS Moment का शिकार हुईं येˈ 3 एक्ट्रेस, एक का दिखा अंडरगारमेंट, तो किसी का…
शैलेंद्र सिंह गौर का सिक्स स्ट्रोक इंजन: 1 लीटर में 176 किमी का अद्भुत माइलेज