भारतीय क्रिकेट टीम ने फ़ाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया है.
पाकिस्तान की ओर से जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया.
भारत की जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्होंने 53 गेंद में 69 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 33 रन का योगदान दिया.
इससे पहले कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को 19.1 ओवर में 146 रन पर ही रोक दिया था. टीम इंडिया नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रही है.
भारत की खराब शुरुआत
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही. भारत ने चार ओवर में 20 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे.
अच्छे फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा फाइनल में महज पांच रन ही बना पाए.
हालांकि इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने भारत की पारी को संभाला. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप हुई.
लेकिन संजू सैमसन अपनी पारी को 24 रन से आगे नहीं बढ़ा पाए. इसके बाद तिलक वर्मा ने शिवम दुबे के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया.
तिलक वर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि शिवम दुबे 33 रन बनाकर भारत को जीत के लिए करीब ले गए.
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने चार ओवर में 29 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए.
बुरी तरह लड़खड़ाई पाकिस्तान की पारीटॉस गंवाने के बाद पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. फख़र ज़मान और साहिबज़ादा फ़रहान की जोड़ी ने 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े.
10वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने साहिबज़ादा फ़रहान को आउट किया. हालांकि फ़रहान ने आउट होने से पहले 37 गेंद में 58 रन की पारी खेली.
इसके बाद पाकिस्तान ने 12.5 ओवर में दूसरा विकेट गंवाया. कुलदीप यादव ने सईम अयूब का विकेट लिया. सईम ने 14 रन की पारी खेली.
सईम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. फ़रहान, फख़र और सईम के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज 10 के पार नहीं पहुंच पाया.
पाकिस्तान की टीम ने आखिरी 9 विकेट 33 रन के अंतराल पर ही गंवा दिए.
भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार जबकि बुमराह, अक्षर और वरुण ने दो-दो विकेट हासिल किए.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रिंकू सिंह उनकी जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव और भी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर तीन बार हुई. तीनों बार ही भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी.
इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले सभी आठ मुकाबलो में टीम इंडिया ही जीत दर्ज करने में कामयाब रही है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला
East Central Railway Apprentice Recruitment 2025 for 10th Pass Candidates
viral Incident : इंडिया से हारे, तो तोड़ दिया आपा? एशिया कप 2025 में इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मचाई खलबली
पाकिस्तान ने टॉस से पहले दिखाई औकात तो BCCI ने लतेड़ दिया
UPSC NDA II और Naval Academy परीक्षा 2025 के परिणाम जल्द ही जारी होंगे