Next Story
Newszop

स्पेन और पुर्तगाल के बड़े इलाक़े में बिजली गुल, ठीक होने में लग सकता है एक सप्ताह

Send Push
image EPA लिस्बन में एयरपोर्ट के बाहर इंतज़ार करते लोग

यूरोपीय देश स्पेन और पुर्तगाल के बड़े इलाक़े में बिजली गुल हो गई है, जिससे आम लोगों की ज़िंदगी पर बड़ा असर पड़ा है.

बिजली की इस कटौती का असर एयरलाइन, मेट्रो और ट्रेन सेवाओं पर पड़ा है. पुर्तगाल की एयरलाइन टीएपी एयर ने यात्रियों से अपील की है कि वे अगली सूचना मिलने तक एयरपोर्ट न जाएं.

स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने बताया कि पूरे देश में बिजली चली गई है. अब वे बिजली बहाल करने और ब्लैकआउट के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

स्पेन और पुर्तगाल में बिजली के इस संकट पर यूरोपियन काउंसिल के प्रेसीडेंट ने कहा है कि इसके पीछे किसी साइबर हमले का कोई संकेत नहीं है.

साइबर हमले से पुर्तगाल का इंकार image EPA पुर्तगाल के लिस्बन में गाड़ियों में ईंधन भरवाने के लिए बिजली ठीक होने का इंतज़ार करते लोग

इस बीच पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो ने कहा है कि पुर्तगाल और स्पेन में बिजली गुल होने के पीछे किसी तरह के साइबर हमले का कोई संकेत नहीं है.

बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "समस्या को जल्दी ठीक करने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है."

कंपनी ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि बिजली की सप्लाई में धीरे-धीरे सुधार होगा.

आरटीई फ़्रांस की कंपनी है और उसने कहा है कि वो स्पेन में बिजली की सप्लाई को ठीक करने में मदद कर रही है.

कंपनी ने कहा है कि इसका फ़िलहाल फ़्रांस पर कोई असर नहीं पड़ा है.

इस बीच ने कहा है कि वो बिजली को ठीक करने में मदद के लिए तैयार हैं.

इसी के साथ स्पेन में होने वाले मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी बिजली कटौती के कारण रोक दिया गया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पुर्तगाल में भी बिजली के कट जाने से हालात ख़राब हैं. वहां ट्रैफ़िक लाइट बंद हो गई हैं, लिस्बन और पोर्टो शहरों में मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं और ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं.

बिजली ठीक होने में लग सकता है एक सप्ताह का समय image Reuters बिजली कटने की वजह से दुकानों में छाया अंधेरा

लिस्बन से बीबीसी संवाददाता हॉली वैलीस ने बताया है कि बिजली गुल होने की वजह से लोगों को अपने हेयर कट को बीच में छोड़कर सैलून से निकलना पड़ा.

उनका कहना है कि ऐसे ग्राहकों को बाल कटवाने या सेविंग के लिए इलेक्ट्रिक रेज़र की ज़रूरत थी.

इज़ी जेट विमान कंपनी ने एक बयान में कहा है कि "पुर्तगाल और स्पेन में बिजली संकट की वजह से कुछ एयरपोर्ट तक पहुंचने में असर पड़ा है और इससे कुछ एयरपोर्ट का संचालन भी प्रभावित हुआ है, जिनमें लिस्बन, मैड्रिड और बार्सिलोना का एयरपोर्ट शामिल है."

इस बयान में कहा गया है, "अन्य एयरलाइन की तरह हम अपनी उड़ान में कुछ परेशानी महसूस कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि लिस्बन और मैड्रिड की रिटर्न फ़्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही है."

पुर्तगाल की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका नेशनल (आरईएन) ने बताया है कि बिजली पूरी तरह बहाल होने में एक सप्ताह तक का समय लग सकता है.

इससे पहले स्पेन के बिजली विभाग ने कहा कि बिजली की आपूर्ति को बहाल करने में छह से दस घंटे का समय लग सकता है.

आरईएन ने बताया है कि स्पेन में तापमान में बहुत ज़्यादा बदलाव की वजह से बिजली का यह संकट पैदा हुआ है. हालांकि इस पर अभी स्पेन सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

स्पेन में कुछ जगहों पर लौटी बिजली, लेकिन ट्रेनें अब भी बंद image Reuters स्पेन के मैड्रिड में ट्रेन सेवा बंद होने के बाद बिजली बहाली का इंतज़ार करते मुसाफ़िर

स्पेन की बिजली कंपनी ने कहा है कि उसके कुछ सबस्टेशन में वोल्टेज वापस आ गया है, जिनमें देश के उत्तर, दक्षिण और पश्चिम के सबस्टेशन शामिल हैं.

स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने कहा है कि वो बिजली को ठीक करने की कोशिश में पूरी तरह से जुटी हुई है.

हालांकि स्पेन के रेलवे फ़र्म रेनफे ने कहा है कि बिजली संकट की वजह से उसकी सभी सेवाएं निलंबित हैं. इस बीच ख़बर लिखे जाने तक मैड्रिड मेट्रो सेवा ने कहा है कि उसकी सभी लाइनें फ़िलहाल बंद हैं.

स्पेन में इस बिजली संकट के बाद देश के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी एक '' मीटिंग की है.

दरअसल स्पेन और पुर्तगाल में बिजली कटौती के साथ ही कुछ इलाक़ों में मुसाफ़िरों को ट्रेन से बाहर निकालकर ट्रेनें खाली कराई गईं.

इस संकट की वजह से इंटरनेट सेवाओं पर भी असर पड़ा है और मोबाइल सेवा भी बंद होने की ख़बर आई.

बिजली गुल होने के बाद स्पेन में मैड्रिड के मेयर ने लोगों से कम से कम यात्रा (गाड़ी चलाने) की अपील की और कहा कि लोग जहां हैं वहीं पर रुके रहें.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

image
Loving Newspoint? Download the app now