भारत के रक्षा मंत्रालय के , "जम्मू, पठानकोट और ऊधमपुर के मिलिट्री बेस पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है. किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है."
भारत ने कहा कि इन सभी मिसाइलें को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया और उन्हें नाकाम कर दिया.
वहीं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने जम्मू कश्मीर में किसी भी हमले की ज़िम्मेदारी से इनकार किया है. ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी से कहा, "हम इनसे इनकार करते हैं, हमने अभी तक कुछ नहीं किया है. जब पाकिस्तान हमला करेगा तो सभी को पता चल जाएगा."
जम्मू कश्मीर में धमाके और ब्लैकआउट की रिपोर्टें आने के कुछ ही पल बाद ख़्वाजा आसिफ़ बीबीसी से बात कर रहे थे.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फ़ोन पर बात करके तनाव कम करने की अपील की है.
उधर, जम्मू कश्मीर के राजौरी में इस समय मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने बताया कि वहां पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया है.
पिछले कुछ घंटों में पाकिस्तानी गोलाबारी में जितने भी लोग हताहत हुए हैं, वो इसी इलाक़े से आते हैं. पुंछ में भी पूरा ब्लैकआउट है और वहां एयर रेड के सायरन सुनाई दिए.
कई राज्यों में स्कूल कॉलेज बंदगुरुवार, रात आठ बजकर 45 मिनट पर जम्मू शहर से एयर रेड्स की जानकारी मिलनी शुरू हुई थी. इसके बाद जम्मू, राजौरी, चंडीगढ़, अमृतसर, धर्मशाला समेत कई शहरों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सीमा से सटे कई राज्यों ने ब्लैकआउट के आदेश जारी किए हैं और स्कूलों और शिक्षण संस्थाओं के बंद के बंद करने की घोषणा की है. साथ ही पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
जम्मू और कश्मीर में स्कूल और कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के , पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि सरकार ने राज्य के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को अगले तीन दिनों तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं.
राजस्थान के ने रेड अलर्ट जारी करते हुए सभी को घरों में रहने की हिदायत दी है.
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार में कड़े उपाय लागू किए गए हैं.
पाकिस्तान के साथ पंजाब की 532 किलोमीटर लंबी सीमा है, राजस्थान की सीमा 1070 किलोमीटर लंबी है और गुजरात की सीमा 506 किलोमीटर तक जुड़ी हुई है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश से 2,217 किलोमीटर जुड़ी हुई है.
जम्मू में धमाके, ब्लैकआउटराजौरी में मौजूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्या ने कहा, "आज सुबह हम जम्मू में ही थे जहां उन गांवों का हमने दौरा किया जहां लोग अपने सामान समेत सुरक्षित जगहों पर चले गए थे. उन इलाकों और जम्मू शहर में कई धमाके सुने गए हैं. वहां के स्थानीय निवासियों ने बताया कि पौने नौ बजे के क़रीब एक साथ कई धमाके हुए,"
उन्होंने आगे कहा, "जिसके बाद पूरे इलाक़े की लाइट काट दी गई. और सिर्फ़ व्हाट्सऐप कॉल सेवा जारी है. स्थानीय निवासियों ने कुछ वीडियो भेजे हैं जहां ब्लैकआउट के बीच आसमान में छोटी छोटी रोशनी दिखाई दे रही हैं, जिससे वे अंदाज़ा लगा रहे हैं कि ये ड्रोन हो सकते हैं."
दिव्या आर्या ने बताया कि जम्मू से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित कठुआ इलाक़े में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. यहां भी कम से कम दो धमाकों की जानकारी मिली है. स्थानीय निवासियों ने ड्रोन के उड़ने की पुष्टि की है.
इस समय हालात काफ़ी तनावपूर्ण हैं और लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. जम्मू शहर के जिन निवासियों से हमारी बात हुई है, उनमें काफ़ी पैनिक और डर था क्योंकि यह शहरी इलाक़ा है और अंतरराष्ट्रीय सीमा के क़रीब है और यहां इतने बड़े पैमाने पर धमाके पहले नहीं देखे गए थे.

जम्मू हवाई अड्डे पर विस्फोट की ख़बर आ रही है. जम्मू शहर के गुज्जर नगर पुल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया कि उसने जम्मू हवाई अड्डे के पास 16 वस्तुएं गिरती देखीं.
एक रक्षा सूत्र ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बीबीसी को बताया कि बाज़ार बंद हो गए और उन्होंने लोगों को भागते देखा, सायरन बजने लगे और पूरे शहर में बिजली गुल हो गई.
भारतीय सेना के सूत्रों को बताया है कि जम्मू में डिफ़ेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया गया है.
पूरे शहर में एयर सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं.
राजौरी के एक्स पर लिखा है,"आम जनता से अनुरोध है कि वह अपने अपने क्षेत्र में ब्लैकआउट सुनिश्चित करें. सभी बाहरी लाइटों को बंद कर दें और खिड़कियों को ढक दें, जिससे कोई भी रोशनी बाहर न जा सके.
चंडीगढ़ में ब्लैकआउट, धर्मशाला में आईपीएल मैच रद्दचंडीगढ़ प्रशासन का कहना है कि यहां एयर रेड सायरन को एक्टिवेट कर दिया गया है और तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू किया जा रहा है.
इस बीच धर्मशाला में चल रहे आईपीएल मैच को बीच में ही रोक दिया गया है.
पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को रद्द कर दिया गया है.
लुधियाना के डीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ब्लैकआउट होने जा रहा है, घरों में बने रहें और खिड़कियां बंद कर लें. घबराने की ज़रूरत नहीं...फ़ेक न्यूज़, वीडियो और संदेशों से सावधान रहें."
भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि उनकी इटली के उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री एंतोनियो तजानी से बात हुई है.
एक्स पर उन्होंने , "आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की लक्षित और नपी तुली कार्रवाई के बारे में बात हुई. कोई भी और भड़काऊ कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया जाएगा."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
अजब प्रेम की गजब कहानी, 16 का प्रेमी और 17 की प्रेमिका दोनों ने रचा ली शादी, फिर झटपट खुशखबरी मिलते ही मच गया बवाल ˠ
लव मैरिज के खिलाफ था परिवार, कपल ने आजमाई ये ट्रिक और खुशी खुशी राजी हो गए पेरेंट्स ˠ
टॉयलेट सीट पर बैठा था काला कोबरा, फ्रेश होने बाथरूम गया शख्स, उसके बाद… ˠ
ठंड में अचानक फैलीं ये 3 बीमारियां, तड़पा-तड़पा कर लेती हैं जान, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान “ ˛
सरकारी आदेश के बाद 'एक्स' का फैसला, भारत में आठ हजार से अधिक अकाउंट होंगे ब्लॉक