आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला शनिवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली ने तीन गेंद शेष रहते छह विकेट से अपने नाम कर लिया। जीत के हीरो मुस्तफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने दिल्ली के लिए तीन विकेट लिए।207 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत तेज रही। टीम ने बिना विकेट गंवाए 50 रनों का पहला पड़ाव पार किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (35) और कप्तान फाफ डुप्लेसिस (23) ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, जिन्होंने मार्को जानसेन की गेंद पर शशांक सिंह को अपना कैच थमाया। तीसरे नंबर पर करुण नायर ने तेजी से 44 रन बनाए। इसके बाद सेदिकुल्लाह ने टीम की जीत में 22 रनों का योगदान दिया। वह प्रवीण दुबे की गेंद पर अर्शदीप सिंह को कैच थमा बैठे। इसके बाद समीर रिजवी और ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रमशः नाबाद 58 और 18 रनों की पारी खेली। रिजवी ने 25 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार ने दो विकेट चटकाए। मार्को जॉनसन और प्रवीण दुबे को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। पंजाब की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा अंत में स्टोइनिस ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 44 रन बनाए और नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 275 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े। पंजाब किंग्स की तरफ से हरप्रीत बरार ने दो विकेट चटकाए। मार्को जॉनसन और प्रवीण दुबे को एक-एक सफलता मिली। Also Read: LIVE Cricket Score Article Source: IANS
You may also like
इस मंदिर में भक्त लिखते हैं भगवान को मन्नत पूरी करने के लिए अजीबोगरीब चिट्ठी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
ये हैं दुनिया का ऐसी अनोखी और चमत्कारी भगवान गणेश की मूर्ति जिसे समुद्र में फेंकने के बाद फिर हो जाती थी प्रकट
Aaj Ka Panchang 25 May: मासिक शिवरात्रि पर बन रहा शुभ योग, 2 मिनट के इस शानदार वीडियो में जानें पूजा का सही मुहूर्त और राहुकाल
मुंबई में कोरोना से दो मौतें के बाद अब ठाणे में मरीज की मौत, बढ़ रही कोविड मरीजों की संख्या, मचा हड़कंप
दुल्हनियां बनी साली ने देर रात जीजा को बुलाया, कहा- चुपके से आना, फिर दोनों ने किया ऐसा काम, दूल्हा हो गया मायूस