
Jitesh Sharma Amazing Scoop Shot in IPL 2025 Final:आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 190रन बनाए। इस बार भी आरसीबी को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई।
जितेश ने सिर्फ 10 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। इन दो छक्कों में एक छक्का तो ऐसा था जिसने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंनेपंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए और पंजाब के खेमे में खलबली मचा दी। कीवी पेसर मैच का 17वां ओवर फेंकने आया औरजितेश के साथ लियाम लिविंगस्टोन ने भी उन्हें रिमांड पर ले लिया।
ओवर की पहली ही गेंद पर जितेश ने शॉर्ट बॉल पर ऐसा शानदार स्कूप शॉट खेला जिसने फैंस को सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी। कुछ फैंस ने सोशल मीडिया पर इस शॉट को सूर्या के स्कूप शॉट से भी बेहतर बताया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया परा काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Unorthodox? Down the ground? Jitesh Sharma is turning it on in the #Final! Updates https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @jiteshsharma_ pic.twitter.com/9JbC7ktpGX
mdash; IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025Also Read: LIVE Cricket Score
जितेश यहीं नहीं रुके और अगली ही गेंद पर जैमीसन ने लेंथ पर गेंद फेंकी जिस पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ने क्रीज से बाहर निकलकर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से लंबा छक्का जड़ दिया। आरसीबी के बल्लेबाजों ने तो स्कोरबोर्ड पर रन लगा दिए हैं लेकिन अब उन्हें पहली ट्रॉफी जितवाने की जिम्मेदारी गेंदबाजों पर होगी। फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक पंजाब किंग्स ने 191 रनों का पीछा करते हुए9 ओवर में 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं।
You may also like
दिमाग घुमा देगी ये तस्वीर! फोटो में छिपी हैं कितनी चिड़ियां, गिनकर सिर्फ 1% लोग ही दे पाएंगे सही जवाब
सरकार मुठभेड़ के लिए चर्चा का इंतजार कर रही थी… सपा सांसद रमाशंकर राजभर कश्मीर में एनकाउंटर पर क्या बोल दिए
बिना 10000 कदम चले भी घट सकता है वजन, एक्सपर्ट ने बताये रोजाना 300 -500 कैलोरी बर्न करने के अमेजिंग टिप्स
NASA पर भी छंटनी की गाज गिरी: करीब 4000 कर्मचारियों की छुट्टी, अमेरिका में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए
देश के 2 सबसे गरीब आदमी एमपी में, एक की सालाना कमाई 0 तो दूसरे की 3 रुपये, लोग हैरान नहीं, मजे ले रहे हैं