आरसीबी के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली कुछ दिनों पहले तक ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर थे। अब जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी की वजह से ऑरेंज कैप की रेस में आगे हो गए। लेकिन, विराट कोहली के पास फिर से ऑरेंज कैप की रेस में टॉप करने का मौका है।
आईपीएल में आरसीबी और सीएसके के बीच शनिवार को 52वां मुकाबला खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली 60 से अधिक रनों की पारी खेलते हैं तो वह इस सीजन में जहां 500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे, वहीं, ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर आ जाएंगे।
इसी के साथ ही वह एक सीजन में सात हाफ सेंचुरी लगाने के क्रम में अपने 2016 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में सात अर्धशतक लगाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। विराट के बल्ले से 973 रन आए थे।
पांच बार की आईपीएल खिताब विजेता टीम सीएसके इस बार सीजन से आउट होने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, आरसीबी प्लेऑफ के रेस में मजबूती के साथ टॉप-4 में बनी हुई हैं। आरसीबी अगर आज सीएसके को हरा देती है तो वह 16 अंकों के साथ अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी। इसी के साथ आरसीबी सीएसके को एक सीजन में दो बार हराने की उपलब्धि भी हासिल कर लेगी। अगर दोनों टीम के बीच रिकॉर्ड की बात करे तो आरसीबी और सीएसके के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 21 मैच जीते हैं और आरसीबी ने 12 मैचों में जीत हासिल की है।
इसी के साथ ही वह एक सीजन में सात हाफ सेंचुरी लगाने के क्रम में अपने 2016 के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में सात अर्धशतक लगाए थे और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। विराट के बल्ले से 973 रन आए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
WATCH: ट्रिस्टन स्टब्स ने तोड़ा प्रियांश आर्य का दिल, शानदार कैच पकड़कर किया आउट
पीएम मोदी ने मन की बात में बताया, पांच वर्षों में गुजरात के गिर में कैसे बढ़ी शेरों की संख्या?
शाहदरा के राम नगर में गोदाम में आग, दो की मौत, चार झुलसे
ENG vs IND: 3 ओपनिंग जोड़ी जिन्हें इंग्लैंड सीरीज में मिल सकता है ओपनिंग करने का मौका
गिरिडीह-धनबाद मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने की टक्कर में ट्रक चालकों की मौत, सात मवेशियों की भी गई जान