Next Story
Newszop

IRE और ENG वनडे सीरीज के लिए हुआ वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, IPL बीच में छोड़कर वापस लौट जाएंगे ये 3 धाकड़ खिलाड़ी

Send Push
image

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने मंगलवार, 6 मई को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि कैरेबियाई टीम में ऐसे तीन खिलाड़ी चुने गए हैं जो कि मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं।

जी हां, ऐसा ही है। खुद CWI के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए ये जानकारी दी गई है। उन्होंने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनते हुए अपने स्क्वाड में शमर जोसेफ (राजस्थान रॉयल्स), शेरफेन रदरफोर्ड (गुजरात टाइटंस) और रोमारियो शेफर्ड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को शामिल किया है जो कि फिलहाल भारत में आईपीएल टूर्नामेंट खेल रहे हैं। आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड सीरीज 21 मई से शुरू होने वाली है, ऐसे में हो सकता है कि ये तीनों ही खिलाड़ी IPL 2025 का टूर्नामेंट बीच में छोड़कर नेशनल ड्यूटी पर लौट जाएं।

गौरतलब है कि कैरेबियाई टीम में शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है जो कि देश के लिए 16 टेस्ट, 56 वनडे और 62 टी20 मैच खेलने का अनुभव रखता है। ये भी जान लीजिए कि शिमरोन हेटमायर भी मौजूदा समय में आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। वो राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए ये टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

बात करें अगर वेस्टइंडीज टीम की तो एक बार फिर लीडरशिप के रोल में शाई होप नज़र आने वाले हैं, जिनके अलावा टीम में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं।

इसके अलावा CWI ने वेस्टइंडीज टीम के कोचिंग स्टाफ में भी बड़ा बदलाव किया है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज़ रवि रामपॉल टीम के नए बॉलिंग कोच चुने गए हैं जिन्होंने पूर्व बॉलिंग कोच जेम्स फ्रैंकलिन की जगह ली है। इसके अलावा आयरलैंड टूर के लिए CWI ने अपने कोचिंग स्टाफ में आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन ओ#39;ब्रायन को भी जोड़ा है।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 21 मई से 25 मई तक खेलेगी। वहीं इसके बाद वो 29 मई से लेकर 3 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है।

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रॉस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्स और रोमारिया शेफर्ड।

Loving Newspoint? Download the app now