भारतीय टीम अक्टूबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया का टूर (India Tour of Austrlia) करने वाली है जहां वो तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि इस सीरीज से पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑस्ट्रेलिया टूर भारत के दो महान खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए करियर का आखिरी पड़ाव हो सकता है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, दैनिक जागरण ने अपनी ताजा रिपोर्ट्स में ये दावा किया है कि भारतीय टीम प्रबंधन विराट कोहली और रोहित शर्मा को साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की रणनीतियों में नहीं देख रहा है जिस वज़ह से विराट और कोहली ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले या वहां पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
दैनिक जागरण ने बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा, विराट कोहली और रोहित शर्मा, अगर दोनों को ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना है तो उन्हें दिसंबर से वनडे फॉर्मेट में होने वाली घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी राज्य टीमों से खेलने के लिए उतरना पड़ सकता है। उन्हें इस साल रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैच में भी खेलना पड़ा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट से संन्यास लेना पड़ा। हो सकता है कि इस शर्त के कारण ये दोनों ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ही ये घोषणा कर दें कि ये उनकी आखिरी सीरीज होगी।
गौरतलब है कि रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधन से जुड़े एक सूत्र ने ये साफ कर दिया है कि रोहित और कोहली आगामी वनडे वर्ल्ड कप की रणनीति में फिट नहीं होंगे। ऐसे में अगर रोहित चाहते हैं तो ऑस्ट्रेलिया टूर में कप्तान के तौर पर अपने इंटरनेशनल सफर का अंत कर सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास मैदान पर खेलते हुए एक साथ अपना इंटरनेशनल करियर खत्म करने का सुनहरा मौका होगा। दोनों ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेंट में भी आखिरी मैच साथ ही खेला था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबता दें कि विराट कोहली भारत के बड़े बल्लेबाज़ों में से एक हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद ODI फॉर्मेंट में देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। विराट के नाम 302 ODI मैचों में 14,181 रन दर्ज हैं। वहीं बात करें अगर रोहित शर्मा की तो उन्होंने बतौर कप्तान टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट जितावाने का कारनामा किया। उन्होंने देश के लिए 273 वनडे मैचों में 11,168 रन बनाए। ऐसे में अगर ये दोनों ही खिलाड़ी एक साथ ODI फॉर्मेट छोड़ते हैं तो ये भारतीय टीम के लिए आगामी समय में बड़ी चुनौतियों का कारण बन सकता है।
You may also like
Airport Job 2025: ₹1.40 लाख तक सैलरी! बिना परीक्षा एयरपोर्ट की नौकरी पाने का मौका, भरी जाएंगी 900+ वैकेंसी
पत्नी ने काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट
(अपडेट) पहले हम रक्षा क्षेत्र का सामान दूसरे देशों से खरीदते थे, अब कर रहे हैं निर्यात : राजनाथ सिंह
लैटिन अमेरिकी देशों के 24 कंटेंट क्रिएटर्स ने उपमुख्यमंत्री से की मुलाकात
Nashik Illegal Call Center: CBI ने महाराष्ट्र के नासिक में अवैध कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश, 5 अरेस्ट, 1.20 करोड़ कैश समेत बड़ी बरामदगी