-md.jpg)
3 T20 Star Player Who Never PlayedIn IPL: पिछले एक दशक में दुनिया भर में कई नई टी-20 फ्रेंचाइजी लीग शुरू हुई हैं, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विश्व क्रिकेट में बेस्ट फ्रेंचाइजी टी-20 लीग है। इसलिए स्वाभाविक है कि फैंस उम्मीद करेंगे कि दुनिया के बेस्ट टी-20 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे, और काफी हद तक ऐसा ही हुआ है। लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल में एक भी मैच खेलना तो दूर, उन्हें टूर्नामेंट में किसी टीम ने खरीदा भी नहीं है।
जेम्स विंस
निस्संदेह विंस वो बेस्ट टी-20 खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में नहीं खेले हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 12514 रन दर्ज हैं और वह सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए भी 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
विंस ने पाकिस्तान सुपर लीग में 56 मैच और बिग बैश लीग में 79 मैच खेले हैं। इसके अलावा दुनिया की कई टी-20 लीग में भी शिरकत ही है, लेकिन आईपीएल में उन्हें अभी तक किसी टीम ने नहीं खरीदा है। न
समित पटेल
इंग्लैंड के दिग्गज समित पटेल ने 426 टी-20 मैच खेले हैं, लेकिन इनमें से एक भी मैच उन्होंने आईपीएल में नहीं खेला है। उन्होंने इस फॉर्मेट में गेंद और बल्ले दोनो से ही धमाल मचाया है। उनके नाम टी-20 में 6891 रन दर्ज हैं और 364 विकेट भी लिए हैं। वह बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, द हंर्डेड, आईएल टी-20, बीपीएल, सीपीएल समेत कई और टी-20 लीग में खेले हैं, लेकिन आईपीएल में कभी मौका नहीं मिला। पटेल अब 40 साल के हो चुके हैं, ऐसे में आगे भी उनका इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है।
रीजा हेंड्रिक्स
Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स भी इस लिस्ट में शुमार है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 7790 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 58 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए भी इस फॉर्मेट में 83 मैच खेले हैं, जिसमे हैं। 2382 रन बनाए वह दुनिया की कई नामी टी-20 लीग में खेले हैं, लेकिन आईपीएल में उन्हें मौका नहीं मिला।
You may also like
Travel Tips: गणेश चतुर्थी पर आप भी जाना चाहते हैं बाहर घूमने तो फिर पहुंच जाएं Trishla Farmhouse
Ashes 2025 से पहले स्टीव स्मिथ ने दी इंग्लैंड को चेतावनी कहा “ऑस्ट्रेलिया का सामना करना मुश्किल होगा”
iPhone 17 Series : iPhone 17 Pro का डिज़ाइन लीक: टाइटेनियम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम से होगा लॉन्च
यूक्रेन के राष्ट्रपति का ऐलान, 18 अगस्त को करेंगे ट्रंप से मुलाकात
महिला डीपीएल: रविवार को पहले मुकाबले में गत विजेता नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का सामना साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से