ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके पसंदीदा क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली हैं। एक मज़ेदार गेम के दौरान उन्होंने अपनी टीम की साथी खिलाड़ी जॉर्जिया वोल के साथ इस बात को साझा किया। इस खेल में खिलाड़ियों को व्हाइटबोर्ड पर एक-दूसरे की पसंद का अंदाज़ा लगाना था।
जब गार्डनर से उनके पसंदीदा क्रिकेटर का नाम पूछा गया, तो उन्होंने और वोल दोनों ने एक ही जवाब दिया,विराट कोहली। गार्डनर की कोहली के प्रति येपसंद केवल एक फैन के रूप में नहीं है, बल्कि वोविराट की मेहनत, निरंतरता और मैदान पर उनके जज़्बे की भी तारीफ करती हैं। उन्होंने कहा कि विराट की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ और मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना, उन्हें बेहद प्रेरणादायक बनाता है।
महिला वर्ल्डकप 2025 में एश्ले गार्डनर केप्रदर्शन की बात करें तो उन्होंनेशानदार शुरुआत की है। भारत और श्रीलंका की मेज़बानी में चल रहे इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 115 रन की जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाज़ी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को 89 रनों से हरा दिया। गार्डनर की येपारी हर तरह से शानदार थी क्योंकि जब टीम कोतेज़ रन बनाने थे तो उन्होंने वो काम भी किया और जब दबाव में शांत दिमाग से खेलना था तो उन्होंने वो रोल भी बखूबी निभाया।
View this post on InstagramA post shared by Prime Video Sport AUNZ (@primevideosportaunz)
Also Read: LIVE Cricket Scoreउनकी येपारी मैच का रुख बदलने वाली साबित हुई और इस प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भी उनका काफ़ी सुधार हुआ। वो 7 स्थान की छलांग लगाकर अब 5वें स्थान (697 अंक) पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम फिलहाल वर्ल्ड कप की अंक तालिका में3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, लेकिन उन्होंने सिर्फ़ दो ही मैच खेले हैं। उनका अगला मुकाबला आज यानि8 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा, जहांगार्डनर एक बार फिर टीम की उम्मीदों की धुरी होंगी।
You may also like
Nobel Prize In Literature 2025 : हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़्नाहोरकाई को साहित्य का नोबेल पुरस्कार, जानिए किस कृति के लिए किया जाएगा सम्मानित
प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'डूड' का ट्रेलर रिलीज, तुलना पर दिया जवाब
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर` क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, पांच नामों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव: ब्रहमपुर का अनोखा इतिहास, बाहरी उम्मीदवारों को नहीं मिलती जगह