West Indies vs Australia, 5th T20I Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मंगलवार (29 जुलाई) को सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले गए पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब किसी टीम ने किसी पूर्ण सदस्य देश को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 5-0 से हराया है। वहीं पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने कोई सीरीज इस अंतर से जीती है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत खराब रही लेकिन शिमरोन हेटमायर और शेरफेन रदरफोर्ड की बल्लेबाजी के दम पर वापसी करते हुए 19.4 ओवर में 170 रन बनाए। हेटमायर ने 31 गेंदों में 52 रन, रदरफोर्ड ने 17 गेंदो में 35 रन की पारी खेली। मेजबान टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने 3 विकेट, नाथन एलिस ने 2 विकेट, सीन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल औऱ एडम जाम्पा ने 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी खराब रही लेकिन मिडल ऑर्डर की शानदार बल्लेबाजी से टीम ने जीत हासिल की। 25 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल ओवेन ने 17 गेंदों में 37 रन, कैमरून ग्रीन ने 18 गेंदों मे 32 रन, टिम डेविड ने 12 गेंदों मे 30 रन और एरॉन हार्डी ने 25 गेंदों में नाबाद 28 रन की पारी खेली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 7 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Australia whitewashed West Indies in a 5-match T20I series on West Indies soil. bull; It was Australia#39;s 6th 5-match T20I series, and they won their first T20I series by a 5-0 margin. bull; It was West Indies#39; 8th 5-match T20I series, and they lost their first T20I series by a 0-5hellip; pic.twitter.com/XaQ16lPpki
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) July 29, 2025वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 3 विकेट, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreड्वार्शुइस को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा रन के लिए कैमरून ग्रीन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
You may also like
निफ्टी का करेक्शन फेज़ खत्म होने के संकेत, मार्केट में तूफानी शॉर्ट कवरिंग आ सकती है, देखिये लेवल
सिर्फ लव या अरेंजˈ नहीं! हिंदू धर्म में होती हैं 8 तरह की शादियां 7वीं शादी का नाम सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे
5 सालों तक मेरे साथ, मैं उनकीˈ पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.
क्या है पेरेस्थीसिया? जानें इसके लक्षण और उपचार
अब चेहरे के दागˈ धब्बों से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू