अगली ख़बर
Newszop

Irfan Pathan ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 के लिए चुनी Team India की प्लेइंग XI, Kuldeep और Rinku को नहीं दी जगह

Send Push
AUS vs IND 1st T20: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इस टीम में उन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जगह नहीं दी है जो कि एशिया कप 2025 के फाइनल में प्लेइंग कॉम्बिनेशन का हिस्सा थे। जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इरफान पठान का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो कैनबरा टी20 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते दिखे। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को जगह दी, वहीं नंबर-3 और नंबर-4 के लिए कैप्टन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को चुना। इसके बाद इरफान पठान ने विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी, वहीं ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और शिवम दुबे को शामिल किया। गौरतलब है कि इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को बतौर तेज गेंदबाज़ अपनी टीम में चुना, वहीं एक स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को अपना पसंद कहा। इरफान पठान के अनुसार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन को ध्यान में रखकर एक अधिक तेज गेंदबाज़ को कॉम्बिनेशन में रखना चाहेगी जिस वज़ह से ही टीम की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की जगह बनना मुश्किल है। बता दें कि टीम इंडिया का आखिरी टी20 इंटरनेशनल एशिया कप 2025 का फाइनल था जहां प्लेइंग कॉम्बिनेशन में तेज गेंदबाज़ के तौर पर सिर्फ जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मुकाबले में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह नहीं खेले थे, वहीं कुलदीप यादव और रिंकू सिंह को शामिल किया गया था। #IrfanPathan unveils a power-packed Team India XI for the 1st T20I showdown against Australia Drop down your playing XI for the 1st T20I #AUSvIND 1st T20I | WED, 29th OCT | 12:30 PM pic.twitter.com/bijkp01dKD — Star Sports (@StarSportsIndia) October 28, 2025 इरफान पठान की चुनी हुई भारत की पसंदीदा प्लेइंग XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती। Also Read: LIVE Cricket Score ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें