
Antum Naqvi Zimbabwe: अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में बल्लेबाज बल्लेबाज अंतुम नकवी और तेज गेंदबाज टिनोटेन्डा मापोसा को मौका मिला है। मपोसा ने जिम्बाब्वे के लिए लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 14 मुकाबले खेले है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगरावा और ऑलराउंडर ब्रैड इवांस, जो इस साल जुलाई-अगस्त में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की हालिया टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे, एक बार फिर टीम में लौट आए हैं। इवांस ने जिम्बाब्वे के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, फरवरी 2023 में।
नक़वी का जन्म 1999 को बेल्जियम के ब्रुसेल्स में हुआ था और वह चार साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे, जहां उन्होंने एक व्यावसायिक एयरलाइन पायलट का लाइसेंस हासिल किया। जिम्बाब्वे क्रिकेट के एक बयान के अनुसार, नक़वी ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के लिए खेलने की पात्रता हासिल की है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट और लिस्ट है दोनों ही नकवी की औसत 60 से ज्यादा है। जनवरी 2024 में वह प्रतिनिधित्व वाले क्रिकेट तिहरा शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले क्रिकेटर बने थे।
सीन विलियम्स, ट्रेवर ग्वांडू, न्यूमैन न्यामहुरी, क्लाइव मैडेंडे और विंसेंट मासेकेसा टीम का हिस्सा नहीं हैं। विलियम्स निजी कारणों के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। क्रेग एर्विन टीम की कप्तानी करेंगे।
Zimbabwe name squad for one-off Test against Afghanistan Details https://t.co/GDyP3imW7J pic.twitter.com/DrcKkGi35W
mdash; Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) October 17, 2025जिम्बाब्वे हरारे स्पोर्ट्स क्लबब में 20 से 24 अक्टूबर तक अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।
अफगानिस्तान के लिए एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे की टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreक्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, तनाका चिवांगा, बेन कुरेन, ब्रैड इवांस, रॉय कैया, तनुनुर्वा मकोनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टिनोटेंडा मापोसा, ब्लेसिंग मुजरबानी, अंतम नकवी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, ब्रेंडन टेलर, निक वेल्च।
You may also like
AUS vs IND: 'रोहित-कोहली लीजेंड हैं, लेकिन हमारे खिलाफ कम रन बनाएं' रो-को पर मिचेल मार्श की मजाकिया टिप्पणी
23 अक्टूबर को पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों का चक्का जाम, सरकार पर लापरवाही का आरोप
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, दीपावली की दीं शुभकामनाएं
धनतेरस पर बाजारों में लगा जाम, जमकर हुई खरीदारी, करोड़ों का हुआ व्यापार
बंगाल के 11 प्रवासी मजदूरों को 'श्रमश्री' योजना के तहत ओमान से वापस लाया जाएगा : तृणमूल