
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ट्रेवर ग्वांडू कमर में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तनाका चिवांगा को शामिल किया गया है।
ग्वांडू हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में नहीं खेले, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने दो पारियों में तीन विकेट लिए।
31 साल के चिवांग ने फरवरी 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वह पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में हुए टेस्ट मैच के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।
बता दें कि इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 22 मई से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि एक चार दिवसीय मैच होगा। 2003 के बाद इंग्लैंड की धरती पर यह जिम्बाब्वे का पहला टेस्ट मैच होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, तनाका चिवांगा, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, निकोलस वेल्च, सीन विलियम्स।
You may also like
Recipe:- इस तरह घर पर बनाएं दही वाली मिर्ची, स्वाद होता है बेहद ही लाजवाब
शादी के समारोह में स्मोक एंट्री की चमक-दमक के पीछे छुपा खतरा, जानिए कैसे ये आपकी जान के लिए बन सकता है खतरा ?
झूठ बोलना शहबाज शरीफ की मजबूरी है: डिफेंस एक्सपर्ट जीजे सिंह
आरसीबी लीग चरणों में मजबूत अंत करने के लिए बहुत प्रेरित : फ्लावर
'प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक', मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित किया गीत