गुवाहाटी, 30 सितंबर (आईएएनए)। महिला वनडे विश्व कप 2025 में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मंगलवार को गुवाहाटी में जारी दोनों ही देशों के बीच इस मुकाबले के साथ क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज भी हो गया है। टीम इंडिया तेज गेंदबाज रेणुका सिंह के बगैर ही इस मुकाबले में उतरी है।हरमनप्रीत कौर के कंधों पर देश को पहला महिला विश्व कप खिताब जिताने का जिम्मा है। प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और श्री चरणी से इस मुकाबले में देश को खासी उम्मीदें हैं। घरेलू मैदान पर कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी हैं। दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम की कमान चामरी अथापथु के हाथों में है। विपक्षी टीम की प्लेइंग इलेवन में हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, उदेशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा को मौका दिया गया है। सह-मेजबान टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के साथ दोनों देश अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे। इन दोनों टीमों ने अभी तक कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका के विरुद्ध टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच साल 2000 से अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 31 मैच अपने नाम किए, जबकि श्रीलंकाई टीम सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत सकी। दोनों देशों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। फैंस का मानना है कि टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। सह-मेजबान टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में जीत के साथ दोनों देश अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे। इन दोनों टीमों ने अभी तक कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : चामरी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा। Article Source: IANS
You may also like
अखिलेश यादव का नया सियासी प्लान, मिशन-27 में दलित वोटरों को साधने के लिए चली य गहरी चाल
Smriti Mandhana श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बना सकती हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, कोई नहीं कर सका है ऐसा कारनामा
सावधान! सेविंग अकाउंट में इतना कैश जमा किया तो आएगा टैक्स नोटिस
चीन में सामाजिक कल्याण कोष के निवेश पर प्रतिफल 8.1 प्रतिशत
केसरिया विधानसभा सीट: काफी दिलचस्प रहा है चुनावी मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी