
CSK vs RCBMatch Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रन बनाए। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने दमदार शुरुआत और विस्फोटक फिनिशिंग के दम पर चेन्नई के सामने 214 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
मैच की शुरुआत विराट कोहली और जैकब बेथेल ने तेज़ी से की। पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए टीम ने 70 रन जड़ दिए। कोहली ने खलील अहमद की गेंदों पर दो लंबे छक्के लगाकर RCB के लिए 300 छक्के पूरे किए। वहीं जैकब बेथेल ने 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 33गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली ने 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही वे मौजूदा सीजन में 505 रन के साथ टॉप स्कोरर बन गए। RCB को मिडल ऑर्डर में थोड़ेझटके लगे लेकिन अंत में रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी बल्लेबाज़ी से चेन्नई के गेंदबाज़ों की लय तोड़ दी।
शेफर्ड ने 19वें ओवर में खलील अहमद की जमकर धुनाई की। उन्होंने इस ओवर से 33 रन बटोरे, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। कुल मिलाकर शेफर्ड ने 14 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली और इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी जड़ दी।
चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए।नूर अहमद औरसैम करन ने भी 1-1 विकेट लिया।लेकिन बाकी गेंदबाज़ खास असर नहीं दिखा सके, खासकर खलील अहमद जिन्होंने 3 ओवर में 65 रन लुटाए।
अब चेन्नई को जीत के लिए 214 रन की दरकार है और यह देखना दिलचस्प होगा कि धोनी की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा कैसे करती है।
टीमें इस मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनागिडी, यश दयाल. सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल। इम्पैक्ट प्लेयर्स:सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्zwnj;डा, खलील अहमद, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज। इम्पैक्ट प्लेयर्स:शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन।
You may also like
1 लाख वानरों के साथ रावण से लड़े थे श्री राम, युद्ध के बाद कहां गई सेना, सुग्रीव-अंगद का क्या हुआ 〥
Samsung Galaxy Z Fold7 and Z Flip7 Battery Capacities Revealed Ahead of Launch
Chrome 136 for Android Introduces Visual Tweaks, Reduces Dynamic Color Usage
जया किशोरी का विवादास्पद दावा: मोरनी गर्भवती होती है मोर के आंसुओं से?
इटावा का पिलुआ हनुमान मंदिर: चमत्कारों का अद्भुत स्थल