
भारत की अंडर-19 टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बुधवार (24 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में दूसरे यूथ वनडे में तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। 14 साल के सूर्यवंशी ने 68 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही सूर्यवंशी ने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। वह यूथ वनडे करियर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने उनमुक्त चंद को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यूथ वनडे में 21 पारियों मे 38 छक्के जड़े। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ पारी में पांचवां छक्का जड़कर यह कार्तिमान अपने नाम किया और उन्होंने सिर्फ 10 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
HISTORY CREATED BY 14-YEAR-OLD VAIBHAV SURYAVANSHI. Most Sixes in Youth ODIs 41* ndash; Vaibhav Suryavanshi (10 Inns) 38 ndash; Unmukt Chand (21 Inns) 35 ndash; Zawad Abrar (22 Inns) 31 ndash; Shahzaib Khan (24 Inns) 30 ndash; Yashasvi Jaiswal (27 Inns) 30 ndash; Towhid Hridoy (45hellip; pic.twitter.com/w6RDcIBytO
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) September 24, 2025सूर्यवंशी ने पहले वनडे मैच में में 22 गेंदों में 38 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, उस मैच में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी।
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर यूथ वनडे सीरीज में भी सूर्यवंशी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंन उस सीरीज में पांच पारियों में 355 रन बनाए थे, जिसमें बेस्ट स्कोर 143 रन रहा।
Vaibhav Suryavanshi in England: - 48(19) in 1st match - 45(34) in 2nd match - 86(31) in 3rd match - 143(78) in 4th match - 33(42) in 5th match Vaibhav Suryavanshi in Australia: - 38(22) in 1st match - 70(68) in 2nd match At the age of 14, he is dominating the U-19 level. pic.twitter.com/anbP9bbeBE
mdash; Johns. (@CricCrazyJohns) September 24, 2025You may also like
चिराग और कुशवाहा की मुलाकात पर राजनीति गरमाई, सीट बंटवारे और रणनीति पर हुई चर्चा
इधर दूल्हे को कराया इंतजार तो` उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड
1876 करोड़ ककी लागत में बना ईसरदा बांध बुझाएगा 1256 गांवों की प्यास, पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण
दिवाली से पहले आज PM Modi राजस्थान के लोगों को देंगे ये बड़ी सौगातें, बांसवाड़ा में करेंगे ऐसा
लद्दाख में भड़की हिंसा: अब तक 4 की मौत, कई घायल – जानिए ताज़ा हालात