
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल ने मंगलवार (29 अप्रैल) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। रावल ने 91 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का जड़ा।
दिसंबर 2024 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाली प्रतिका ने इस पारी के दौरान अपने 500 रन पूरे कर लिए। प्रतिका महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 500 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई है। उन्होंने 8 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।
इस लिस्ट में उन्होंने इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 9 पारियां खेली थी।
बता दें कि प्रतिका बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने पिछली लगातार पांच पारियों में 50 .या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वह मिताली राज के बाद दूसरी भारतीय महिला क्रिकेट बन गई है, जिन्होंने वनडे में लगातार पांच पारियों में पचास या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
Consistency, thy name is Pratika Rawal Five consecutive fifties - the only Indian to do so after Mithali Raj Watch her innings LIVE right now on FanCode #INDvSA #Triseries #ODISeries | @imfemalecricket @BCCIWomen @ESPNcricinfo pic.twitter.com/d6NlAKnknZ
mdash; FanCode (@FanCode) April 29, 2025You may also like
उत्तराखंड: मुखबा से मां गंगा की उत्सव डोली रवाना, बुधवार को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट
रानी दियारा और टपुआ दियारा में गंगा नदी का कटाव जारी, एमएलसी ने लिया जायजा
शिव परिवार व राम दरबार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में निकली कलश यात्रा
2025 Kawasaki Versys 650 Launched in India at ₹7.93 Lakh; Gets New Colour and Price Hike
दिन ढलने के बाद झाडू क्यों नही लगाना चाहिए, जान लीजिए वरना कंगाली नही छोड़ेगी पीछा ⤙