CWC 2025, England Women vs Australia Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 23वां मुकाबला बुधवार (22 अक्टूबर) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एलिसा हीली चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रही हैं और उनकी जगह ताहलिया मैकग्राथ टीम की कप्तानी कर रही हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट और एमी जोन्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। हालांकि एमी जोन्स 18 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन टैमी ब्यूमोंट ने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 105 गेंदों में 78 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
मध्यक्रम में कप्तान हीथर नाइट (20) और सोफिया डंकले (22) ने कुछ रन जोड़े, जबकि एलिस कैप्सी ने भी 38 रन की उपयोगी पारी खेली। आखिर के ओवरों में चार्ली डीन ने भी बल्ले से योगदान देते हुए 26 रन जोड़े, जिसके चलते इंग्लैंड ने सम्मानजनक 244 रन का स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस पारी में काफ़ी अनुशासित प्रदर्शन किया। एनाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट झटके। वहीं सोफी मोलिनक्स और एशले गार्डनर ने 2-2 विकेट हासिल किए, जबकि अलाना किंग को 1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेट कीपर), हीथर नाइट, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, शार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट्ट।
You may also like
CWC 2025: Lauren Bell की 'ड्रीम डिलीवरी'! ऑफ-स्टंप उखाड़कर Phoebe Litchfield को इस तरह भेजा पवेलियन; VIDEO
बांकुड़ा में दुर्लभपुर ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन, यातायात नियंत्रण में मदद की उम्मीद
वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक, पद्म भूषण डॉ. एकनाथ चिटनिस का निधन
मंत्री कपिल मिश्रा और सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार स्थित यमुना घाट का किया निरीक्षण, सफाई अभियान में लिया हिस्सा
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज है जिमीकंद. जानिए कैसे` करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा