Team India Prize Money: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घोषणा की है कि भारतीय महिला टीम को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के लिए 51 करोड़ रुपये की कैश इनामी राशि मिलेगी।
बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार को न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में इसकी घोषणा की पुष्टि की और इसे रविवार (2 नवंबर) को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि को सम्मान देने के लिए उठाया गया एक प्रतीकात्मक कदम है।
सैकिया ने कहा, “ बीसीसीआई बेहद खुश है और आईसीसी की निधि से कुछ भी लिए बिना, बीसीसीआई अपनी ओर से भारतीय टीम को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने जा रही है। यह राशि खिलाड़ियों, सिलेक्टर्स और अमोल मजूमदार के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ, सभी को दी जाएगी।”
बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले ही आईसीसी अध्यक्ष ने टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के लिए भारी भरकम ईनामी राशि का ऐलान किया था। महिला वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय टीम को करीब 42 करोड़ रुपये मिले हैं। यह राशि 2023 पुरुष वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को मिले इनाम से भी ज्यादा है।
#WATCH | Mumbai | As Indian Women's Cricket Team lifted their maiden World Cup trophy, BCCI Secretary Devajit Saikia said, "... Last month, ICC Chairman Jay Shah increased women's prize money by 300%. Earlier, the prize money was $3.88 million, and now it has been increased to… pic.twitter.com/zVFIp6KGIZ
— ANI (@ANI) November 3, 2025
गौरतलब है कि इस फाइनल मुकबले मे भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसमें शेफाली वर्मा ने 87 रन और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के अलावा कोई अपनी छोप नहीं छोड़ पाया,जिन्होंने 101 रन बनाए।
You may also like

'नौकरी से अच्छी है खेती', इस किसान से साबित कर दिया, राज्य सरकार देगी कृषक रत्न पुरस्कार, जानें वामन टिकरिहा की कहानी

एन श्रीनिवासन ने महिला क्रिकेट पर किया था 'आपत्तिजनक' कमेंट, टीम के चैंपियन बनने के बाद बयान वायरल

Bhabhi Ka Viral Video : भाभी का ब्रा वाला वीडियो वायरल, देखकर फैंस बोले – ये तो आग है

राहुल गांधी 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तानी सेना की धुन पर 'नागिन डांस' कर रहे थे : तरुण चुघ

दिल्ली: एस जयशंकर ने बहरीन के विदेश मंत्री अलजयानी से की मुलाकात





