NZ-W vs EN-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 27वां मुकाबला रविवार, 26 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड की टीम 38.2 ओवर में ऑलआउट हुई और उन्होंने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विशाखापट्टनम के मैदान पर न्यूजीलैंड ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने जॉर्जिया प्लिमर (43 रन), अमेलिया कर (35 रन), सोफी डिवाइन (23 रन), मैडी ग्रीन (18 रन), इजाबेल गेज (14 रन) और जेस केर (10 रन) की पारियों के दम पर ऑलआउट होने से पहले 168 रन बनाए।
बात करें अगर इंग्लिश गेंदबाज़ों की तो लिन्से स्मिथ सबसे सफल खिलाड़ी रहीं जिन्होंने 9.2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा नेट साइवर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।
कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए इंग्लैंड को 50 ओवर में 169 रन बनाने होंगे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल।
न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, रोज़मेरी मैयर, ली ताहुहु, ईडन कार्सन।
You may also like

अंकल काले रंग की गोली खिलाकर गंदा काम करते हैं, 8 साल की बच्ची ने बड़ी बहनों को रोते हुए बताई घटना

देश की इस मार्केट में मिलते है सबसे सस्ते काजू बादाम` झोले भरकर ले जाते हैं लोग

छठ पर खेसारी लाल यादव का तोहफा, रिलीज हो रही है फिल्म 'श्री 420'

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, तेजाब से झुलस गए दोनों हाथ...गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

चारा घोटाले में कांग्रेस ने की थी लालू प्रसाद को बचाने की कोशिश: पूर्व सीबीआई अधिकारी (आईएएनएस एक्सक्लूसिव)




