Next Story
Newszop

IPL 2025 Points Table: दूसरे नंबर पर पहुंची पंजाब किंग्स, ऋषभ पंत की टीम LSG की बढ़ी मुश्किलें

Send Push
PBKS vs LSG (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 में 4 मई को दो धमाकेदार मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकीं और केकेआर ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

दूसरा मुकाबला धर्मशाला में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 236 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 199 रन ही बना सकीं और पंजाब ने 37 रन से जीत दर्ज की।

इन दोनों मुकाबलों के बाद आइए आपको पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल बताते हैं।

15 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स की टीम जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने प्लेऑफ के लिए दावेदारी और ज्यादा मजबूत कर ली है। टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें 7 में जीत और तीन में हार मिली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। केकेआर 11 मैचों में पांच जीत और 11 अंकों के साथ छठे और लखनऊ 11 मैचों में पांच जीत, 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल मैच-54 के बाद No टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट अंक नेट रन रेट
1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 0 0 16 0.482
2 पंजाब किंग्स 11 7 3 0 1 15 0.376
3 मुंबई इंडियंस 11 7 4 0 0 14 1.274
4 गुजरात टाइटंस 10 7 3 0 0 14 0.867
5 दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 0 0 12 0.362
6 कोलकाता नाइट राइडर्स 11 5 5 0 1 11 0.249
7 लखनऊ सुपर जायंट्स 11 5 6 0 0 10 -0.469
8 राजस्थान रॉयल्स 12 3 9 0 0 6 -0.718
9 सनराइजर्स हैदराबाद 10 3 7 0 0 6 -1.192
10 चेन्नई सुपर किंग्स 11 2 9 0 0 4 -1.117
Loving Newspoint? Download the app now