लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ के फैंस को ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन पंत ने हमेशा की तरह इस मैच में भी अपने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ के लिए इस मैच में पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्हें मात्र 2 ही गेंदें खेलने का मौका मिला, वह ना तो खाता खोल पाए बल्कि पारी की आखिरी गेंद पर अजीबोगरीब शॉट मारने के प्रयास में आउट भी हो गए। पंत के विकेट के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का रिएक्शन हुआ वायरलदिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में डेविड मिलर, अब्दुल समद और आयुष बदोनी को अपने आगे भेजकर उन्होंने अपनी कप्तानी पर भी कई सवाल खड़े कर लिए हैं। उनकी ये हरकत को संजीव गोयनका को भी रास नहीं आएगी। वहीं उनके आलोचकों को उन्हें ट्रोल करने का एक और मौका मिल गया। ऋषभ पंत बैटिंग करने तब आए जब पारी को खत्म होने में सिर्फ 2 गेंदें बाकी थी। पंत ने पारी की आखिरी दो गेंदों का सामना किया और वह एक भी रन नहीं जोड़ पाए। उनके विकेट के बाद देखें मालिक संजीव गोयनका का कैसा रिएक्शन था।
इस सीजन बल्ले से फ्लॉप रहे हैं ऋषभ पंतSanjiv Goenka Reaction on Rishabh pant Wicket 😂😂#Ipl #DCvsLSG pic.twitter.com/dEX1z3yRv0
— Pahadi Brothers Sports 🇮🇳 (@SportsByPahadii) April 22, 2025
आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इस सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद मुताबिक नहीं रहा है। इस सीजन उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं।
बात मुकाबले की करें तो, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बोर्ड पर लगाए हैं। एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 87 रन जोड़े थे। इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद लखनऊ का मिडिल ऑर्डर कुछ कमाल नहीं दिखा पाया। अंत में आयुष बदोनी ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाकर टीम को 159 के स्कोर तक पहुंचाया।
You may also like
पुरुष यह कैसे जान सकता है की कोई महिला उसके प्रति सेक्सुअल आकर्षण महसूस कर रही है। जरूर पढ़ें इसे ♩
Pahalgam Terror Attack: Religious Extremism Strikes at Humanity and Kashmiriyat in Brutal Massacre
सास ने जिंदगी में कभी नहीं किया था मेकअप, बहू ने मेकओवर कर बदल दी सूरत, देखकर नाचने लगे ससुर–Video ♩
Business ideas: एक कमरे में 5 कंप्यूटर लगाकर शुरू करें ये काम.. फिर हर महीने होगी लाखों में कमाई ♩
पहलगाम हमला : खौफनाक यादें ताजा, 2000, '02 में भी हाई-प्रोफाइल यूएस विजिट के दौरान हुआ था अटैक