ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2025 के पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर, तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबले में लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा (8) और विराट कोहली (0) ने बल्ले से निराश किया।
दूसरी ओर, मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की। तो वहीं, अब भारतीय टीम 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर, वापसी करने की कोशिश करती हुई नजर आएगी। इस बीच जारी सीरीज में रोहित और विराट के प्रदर्शन को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कुछ तीखे सवाल पूछे हैं।
मोहम्मद कैफ ने की रो-को की आलोचनापूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने विराट कोहली और रोहित शर्मा पर सवाल दागे। मोहम्मद कैफ़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया जल्दी जाने का मौक़ा था, परंतु यह संभव है कि दोनों खिलाड़ियों को भारतीय दल के साथ ट्रेवल करने का आदेश दिया गया होगा।
उन्होंने कहा, “आप कितने भी बड़े बल्लेबाज़ क्यों न हों, लेकिन क्रिकेट लय का खेल है। यदि आप लय में नहीं हैं, तो ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम आपको नहीं छोड़ेगी। मेरा मानना है कि दोनों को ऑस्ट्रेलिया पहले पहुँचना चाहिए था।”
रोहित के आउट होने पर बात करते हुए कैफ़ ने कहा कि वह जिस शॉर्ट बॉल पर आउट हुए, फ़ॉर्म में होने पर उस पर छक्का मारते हैं। हालाँकि, मैच अभ्यास की कमी और हेज़लवुड की अच्छी गेंदबाज़ी के कारण उनका आत्मविश्वास कम दिखा। उन्होंने कहा कि रोहित दो विचारों में फँसे हुए लग रहे थे क्योंकि वह पिच पर समय लेना चाहते थे, जिससे उनकी तैयारी की कमी उजागर हुई।
खैर, अब भारतीय टीम 23 अक्टूबर को वनडे सीरीज के दूसरे मैच के जरिए वापसी करना चाहेगी। साथ ही इस मैच में रोहित और कोहली निजी प्रदर्शन को भी सुधारने की ओर देखेंगे।
You may also like
पत्नी या गर्लफ्रेंड… किसे संभालना ज़्यादा मुश्किल है? मर्दों, जवाब` दो….
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया कमरे में,` कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…
गर्भ में पल रहा बच्चा लड़का है या लड़की? यहां` बिना 1रुपए खर्च करें पता लगा सकते हैं
जुबीन गर्ग की मौत पर राजनीति बंद करे विपक्ष : भाजपा
फारबिसगंज से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज विश्वास ने भरा नामांकन