के कप्तान अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में भाग नहीं ले पाए थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में अक्षर पटेल की अनुपलब्धता की वजह से, दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा था।
अब दिल्ली टीम को अपना अगला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 24 मई को खेलना है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। हालांकि, आगामी मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं आई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। हालांकि, बचे हुए अपने एक लीग मैच में दिल्ली टीम जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मैथ्यू मॉट ने अक्षर पटेल को लेकर खुलासा किया कि,’सच बताऊं तो मुझे पूरी तरह से बिल्कुल नहीं पता है कि वह उपलब्ध है या नहीं? उन्होंने आज बिल्कुल भी अभ्यास नहीं किया। पिछले कुछ दिनों से वह पूरी तरह से फिट नजर नहीं आए हैं। उन्हें चोट भी लगी है और उससे वह ठीक हो रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही खेलने के लिए उतरेंगे।’
आईपीएल 2025 में अक्षर पटेल ने 263 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी झटकेदिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए अक्षर पटेल ने अभी तक सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी से भी अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और फैंस का दिल जीता है।
बता दें कि, ऑलराउंडर अक्षर ने अभी तक आईपीएल 2025 में 11 पारी में 26 के ऊपर के औसत और 157.48 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं, जबकि 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं। देखने लायक बात होगी कि वह कितनी जल्दी वापसी कर पाते हैं?
You may also like
सर्दियों में खाने के लिए खतरनाक सब्जियां: जानें कैसे बचें
सोलर एनर्जी में निवेश: जानें तीन प्रमुख कंपनियों के बारे में
रात को सोने से पहले पानी पीने के अद्भुत फायदे
टाटा स्टील के सीनियर ऑफिसर, पत्नी और दो बेटियों का फंदे से लटका मिला शव
सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?