IPL 2024 में ने शानदार प्रदर्शन किया था, जहां टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है, जहां SRH टीम अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। इस बीच टीम का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप हैरान हो जाएंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन पर नजर डालते हैंइस IPL सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज थी, लेकिन मैदान पर ये टीम फ्लॉप साबित हुई। जहां इस टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेल लिए हैं, लेकिन SRH को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है और बाकी के 6 मैचों में टीम हारी है। ऐसे में टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना लगभग टूटता हुआ नजर आ रहा है, अब देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
पूरी मौज काट रहे हैं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के खिलाड़ी*सनराइजर्स हैदराबाद टीम का इस IPL सीजन में काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन रहा है।
*IPL के बीच SRH टीम के सभी खिलाड़ी गए Maldives की सैर करने के लिए।
*Maldives पहुंचने के बाद टीम के खिलाड़ियों की खुशी एक अलग ही लेवल पर थी।
*साथ ही टीम के सोशल मीडिया पर इस यात्रा के दो खास वीडियो शेयर किए गए।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जी हां, में सबसे ज्यादा निराश CSK टीम ने किया है अपने प्रदर्शन से, जहां ये टीम 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है। लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन काफी घटिया रहा, बीच में टीम की कप्तानी धोनी को भी मिली लेकिन उसके बाद भी प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं आया। ऐसे में चेन्नई टीम अंक तालिका के 10वें स्थान पर बनी हुई है, इस टीम ने कुल 9 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 2 में जीत मिली है और बाकी के 7 मैच हारी है ये टीम।
You may also like
भूने हुए लहसुन को लौंग संग खाते ही युवतियों के शरीर में होता है ये बड़ा बदलाव, 4 घंटे के भीतर ही दिखने लग जाते है ये चेंजिज़ ⤙
अगर आपको पित्ती हो गई है तो घबराएं नहीं, इन घरेलू उपायों से करें जल्दी ठीक। नहीं लेना पड़ेगा दवा का सहारा ⤙
गीले बालों पर टॉवल बांधते समय 99% महिलाएं करती हैं ये बड़ी गलती, बर्बाद हो जाते हैं बाल ⤙
माओवादी अभियान 'ऑपरेशन कागर' बंद करे केंद्र सरकार : केसीआर
आईपीएल 2025 : पांड्या और कोहली के अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने डीसी को छह विकेट से हराया, अंक तालिका में पहले स्थान पर