Ishan Kishan (Pic Source-X)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 42 रनों की शानदार जीत दर्ज की। यह इस सीजन SRH की पांचवीं जीत थी, हालांकि इससे उनकी प्लेऑफ से बाहर होने की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। हालांकि, इस जीत ने RCB की क्वालीफायर 1 में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया।
इस मैच के हीरो ने 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली, लेकिन शतक से चूक गए। इस पारी के बदौलत ईशान किशन ने 10 साल के करियर में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन हासिल किया। ईशान किशन का IPL डेब्यू 2016 में गुजरात लॉयन्स की टीम से हुआ था। इसके बाद वह कई सालों तो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे, लेकिन कभी भी उन्हें एक सीजन में उन्हें 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नहीं नवाजा गया। मगर इस बार उन्होंने ऐसा कर दिखाया है।
आरसीबी से पहले उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था। उस मैच में ईशान किशन ने शतकीय पारी खेली थी। वह तब 106 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभी तक खेले 13 मैचों में ईशान किशन ने 1 शतक के साथ 325 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 36.11 का तो स्ट्राइक रेट 153.30 का रहा है। ईशान किशन पिछले चार सीजन से IPL में 300 रन का आंकड़ा पार करते हुए आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने Ishan Kishan को कर दिया था रिलीज
मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज कर दिया था। नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 11.25 करोड़ रुपए की मोटी रकम खर्च कर अपने स्क्वॉड में शामिल किया था। इस सीजन उन्होंने दो अच्छी पारियां खेली, इसके अलावा वो अधिकतर मैचों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के नाबाद 94 रनों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 232 रनों का टारगेट दिया था। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी का स्कोर एक समय पर 15.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन था, मगर फिर टीम अचानक ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। आरसीबी ने अगले 16 रनों के अंदर 7 विकेट गंवाए और पूरी टीम 189 पर सिमट गई।
You may also like
25 May 2025 Rashifal: इन जातकों को जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मिलेगा मौका, इनकी भी चमकेगी किस्मत
62 चीनी एथलीट एशियाई ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में भाग लेंगे
देश के मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी : फखरूल हसन
कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुईं चीनी फिल्में
यूपी में 27 पीपीएस अफसरों के तबादले, देखें सूची- किसे कहां मिली तैनाती