मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 16 मई को भारत के वनडे कप्तान , पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व आईसीसी, बीसीसीआई और एमसीए प्रमुख शरद पवार के नाम पर रखे गए स्टैंड का उद्घाटन करने का फैसला किया है। यह उद्घाटन पहले 13 मई को होने वाला था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर टकराव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा।
इस भव्य कार्यक्रम में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में एमसीए ऑफिस लाउंज का लोकार्पण भी किया जाएगा। एमसीए ने 15 अप्रैल को 86वीं वार्षिक आम बैठक में ये फैसले किए।
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यासबता दें कि दिवेचा पवेलियन लेवल 3 स्टैंड का नाम भारत को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया और अब 7 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी। रोहित को अब सिर्फ वनडे जर्सी में देखा जाएगा।
ग्रैंड स्टैंड लेवल 4 का नाम अजीत वाडेकर स्टैंड रखा जाएगा। इस पूर्व क्रिकेटर ने 1966 और 1974 के बीच 37 टेस्ट मैच और दो वनडे मैच खेले। इसके अलावा 237 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को पहली टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई थी। इस जीत ने भारतीय क्रिकेट के विरासत में महत्वपूर्ण बदलाव लाया। इस महान क्रिकेटर का अगस्त 2018 में 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वहीं ग्रैंड स्टैंड लेवल 3 का नाम पवार स्टैंड रखा जाएगा। उन्हें एमसीए का ‘मेंटर’ माना जाता था 2001 से 2013 और फिर 2013 से 2016 तक एमसीए अध्यक्ष के रूप में उनका सफल कार्यकाल रहा। इस अवधि के दौरान एमसीए ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी की थी, जिसमें भारत विजयी हुआ था।
You may also like
कल का मौसम,15 मई 2025: झुलसाने लगी गर्मी, राजस्थान में 43 तो यूपी में 44 डिग्री पहुंचा पारा, बिहार में येलो अलर्ट
पाकिस्तान से संघर्ष में रूस ने क्यों नहीं किया भारत का खुलकर समर्थन?
दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को अनुबंधित किया
राजस्थान में दहशत का दिन! एक साथ चार जिलों में बम ब्लास्ट की धमकी, डॉग स्क्वॉड और ATS की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी
Skin Hydration : गर्मी में त्वचा रहेगी फ्रेश, जानिए एलोवेरा लगाने का सही तरीका