भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इंडियन आर्मी का आभार जताने के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने जो अपने पोस्ट में लिखा उसको लेकर सभी विराट की तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों का भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। गुरुवार को भी पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने मार गिराए।
विराट कोहली ने शेयर किया ये पोस्टविराट कोहली ने पोस्ट करते हुए लिखा, “हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए अपने सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने नायकों की अटूट बहादुरी के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे और हमारे महान राष्ट्र के लिए उनके और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।” कोहली ने इस पोस्ट पर जय हिन्द लिखकर और भारतीय तिरंगा लगाकर शेयर किया।
विराट कोहली IPL 2025 में आरसीबी के लिए खेल रहे थे, जहां वह और उनकी टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी। विराट का भी बल्ला इस सीजन खूब चला है। 11 मैचों में कोहली ने 63.12 की एवरेज से 505 रन बनाए हैं, वह ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर जरूर हैं लेकिन लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद शुभमन गिल उनसे सिर्फ 5 रन ही आगे हैं।
आईपीएल को किया गया अनिश्चितकाल के लिए स्थगितIPL 2025 का अगला मैच आज (9 मई) LSG बनाम RCB होना था, लेकिन इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को रद्द करने का फैसला किया। विराट कोहली लखनऊ में थे, अब वह सभी खिलाड़ियों के साथ अपने घर लौटेंगे। टूर्नामेंट में शामिल सभी विदेशी प्लेयर्स को भी उनके घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
IPL में कल यानी कि 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच था। इस मुकाबले को भी बीच में रोकना पड़ा। आईपीएल के अब बचे हुए मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना ये होगा कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को लेकर बीसीसीआई क्या फैसला लेती है।
You may also like
मकान में रखे पटाखों में हुआ विस्फोट, मकान ध्वस्त
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट ˠ
चेहरे पर सुकून, दिल में खुशी... धर्मशाला से लौट रहे खिलाड़ियों का कुछ ऐसा था ट्रेन में रिएक्शन
पुलिस यूनिफॉर्म में कंधे पर रस्सी का रहस्य: जानें इसके उपयोग
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Operations with Advanced Automation