पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक करके लिया है। भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार इस पूरी सैन्य कार्रवाई पर नजर रखे हुए हैं। भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तमाम भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर अपना-अपना पक्ष रखा है। सभी भारतीय क्रिकेटर्स इस जबावी कार्रवाई से काफी खुश हैं कि पहलगाम में हुए हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने पोस्ट शेयर किया औ लिखा, “धर्मो रक्षति रक्षित, जय हिंद की सेना”। यही नहीं गौतम गंभीर ने लिखा,’जय हिंद।’ दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट किया,’निडर यूनिटी है, अनंत ताकत। भारत की शील्ड उनके लोग हैं और दुनिया में आतंक के लिए कोई भी जगह नहीं है। हम सब एक टीम है जय हिंद।’
भारत के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और ‘भारत माता की जय’ कहकर भारतीय सेना को सलाम किया है।
कई भारतीय क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर साझा किया खास ट्वीट:The Indian cricket fraternity stands united in support of Operation Sindoor.#Cricket #CricTracker pic.twitter.com/avHJOyd4KL
— CricTracker (@Cricketracker) May 7, 2025
इसके अलावा टीम इंडिया और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने भी सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की एक तस्वीर शेयर की, जिसे सेना ने जारी किया था। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने ऑपरेशन सिंदूर और जय हिन्द हैशटैग के साथ इस पोस्टर को शेयर किया। आकाश चोपड़ा ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हम साथ में खड़े हुए हैं, जय हिन्द।”
बता दें कि भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 90 आतंकियों को मारा गया है। भारत ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ कहा है। भारत के तमाम क्रिकेटर्स ऑपरेशन सिंदूर से काफी खुश नजर आए हैं और उन्होंने भारतीय लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
You may also like
40 साल से बिना कपड़ों के रह रहा है यह शख्स, जानिए इसकी चौंकाने वाली वजह ˠ
झूठे लोन के नाम पर युवक और युवती ने की 20.65 लाख की ठगी, बिहार और यूपी के शातिर अपनाते थे यह तरीका
ऐसा पुलिस स्टेशन जहां अंदर घुसने पर लगाते हैं तिलक. बाहर निकलने पर गिफ्ट में देते हैं गंगाजल ˠ
पूरे देश में पड़ेगा सीधा असर, SC लिस्ट से हटाया जाएगा इन जातियों का नाम, Scheduled Caste list ˠ
बुलाई कॉलगर्ल, लेकिन निकली पत्नी – फिर जो हुआ जानकर हैरान रह जाएंगे! ˠ