नई दिल्ली: कल बाजार खुलते ही इन शेयरों पर एक्शन दिख सकता है. 23 मई शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए थे. अब दो दिन बाद कल मार्केट खुलने जा रहा है, तो सबकी नजर बाजार पर टिकी है. JK Cement Q4JK Cement Q4 में मार्च तिमाही का नेट मुनाफा 236 करोड़ रुपये से 77% बढ़कर 417.3 करोड़ रुपये रहा है. इनकम 2,939 करोड़ रुपये से 13.7% बढ़कर 3,343 करोड़ रुपये रही. EBITDA 34.5% बढ़कर 547.5 करोड़ रुपये से 736.6 करोड़ रुपये रहा, मार्जिन 18.63% के मुकाबले 22.03% रही. NTPC Q4NTPC Q4 कंपनी ने जनवरी-मार्च में मुनाफा तिमाही आधार पर 4,711.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.6% बढ़कर 5,778 करोड़ रुपये रहा. वहीं आय भी 41,368 करोड़ से बढ़कर 43,903.7 करोड़ रुपये रही. जबकि EBITDA 11,977 करोड़ रुपये से 11,255 करोड़ रुपये रह गया, मार्जिन 28.9% से घचकर 25.6% रही. Paytmरिपोर्टस के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने Paytm कंपनी की गेमिंग ईकाई First Games को मिले 5,712 करोड़ रुपये के GST कारण बताओ नोटिस पर रोक लगा दिया है. Bharti Airtelकंपनी की DTH सर्विसेज पर 585 करोड़ रुपये के एंटरटेनमेंट टैक्स से जुड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कंपनी ने 575 करोड़ रुपये चुका दिए हैं. EternalEternal के विदेशी ओनरशिप लिमिट 100% से घटकर 49.5% होने के बाद MSCI और FTSE ने इंडेक्स में वेटेज घटाने का फैसला लिया है. जिसका असर कल के शेयर में दिख सकता है. Sun Pharmaमाना जा रहा है Sun Pharma कंपनी अमेरिका की Pharmazz में 22.7% हिस्सा 25 मिलियन डॉलर में अधिग्रहण करेगी. जिसके बाद कल के शेयर में एक्शन दिख सकता है.
You may also like
हमने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था: शुभमन गिल
तेज प्रताप यादव को पप्पू यादव का साथ, कहा, 'अभिभावकों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए'
लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीरें पोस्ट...
डेविड टेन्नेंट ने 'फैंटास्टिक फोर' में रीड रिचर्ड्स की भूमिका के लिए अपनी इच्छा जताई
Miss England 2024 Milla Magee ने Miss World 2025 प्रतियोगिता से लिया नाम वापस