दिग्गज निवेशक विजय केडिया की पोर्टफोलियो कंपनी Tac Infosec के शेयर में बुधवार को 5% की तेजी आई और यह NSE पर ₹985.7 तक पहुंच गया। दो दिन की तेजी के कारण स्टॉक टोटल 15.8% चढ़ चुका है। इस तेजी की वजह कंपनी की अमेरिकी सब्सिडियरी का Nasdaq पर लिस्टिंग की योजना का ऐलान है, जो भारत में लिस्टेड किसी भी साइबर सिक्योरिटी कंपनी के लिए पहली बार है।
Tac Infosec, केडिया की उन तीन कंपनियों में से एक है जिनमें उनकी हिस्सेदारी 10% से ज्यादा है। इसमें केडिया के पास 14.6% हिस्सेदारी है। बाकी दो कंपनियां अतुल ऑटो (20.9% हिस्सेदारी) और इनोवेटर्स फसाड सिस्टम्स (10.7% हिस्सेदारी) हैं।
Nasdaq में लिस्टिंग की तैयारी कर रही Tac Infosec की सब्सिडियरी कंपनी
Tac Infosec ने बताया है कि उसकी एक अमेरिकी कंपनी CyberScope Web3 Security Inc है, जो कैरिबियन देश कैमैन आइलैंड्स में रजिस्टर्ड है। अब यह कंपनी अमेरिका के शेयर बाजार Nasdaq पर लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अमेरिका की शेयर बाजार नियामक संस्था SEC (सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन) में एक जरूरी दस्तावेज (ड्राफ्ट रजिस्ट्रेशन स्टेटमेंट) गोपनीय रूप से फाइल करने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह है कि CyberScope अब Nasdaq पर अपना IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने की योजना बना रही है, ताकि वह पब्लिक से पैसा जुटा सके और ग्लोबल लेवल पर अपने कारोबार को और बढ़ा सके।
Tac Security के फाउंडर और CEO तृष्णीत अरोड़ा ने कहा -'यह न सिर्फ TAC InfoSec के लिए, बल्कि भारत की टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी इंडस्ट्री के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। Nasdaq पर लिस्टिंग की दिशा में कदम बढ़ाकर CyberScope ने अपने विजन और इनोवेशन को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का साहसिक फैसला किया है।'
अप्रैल 2024 में NSE पर लिस्ट हुआ था Tac Infosec
Tac Infosec का शेयर अप्रैल 2024 में NSE पर लिस्ट हुआ था। इसके बाद से शेयर ने अच्छा परफॉर्म किया है। पिछले एक महीने में शेयर ने करीब 7% का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में यह 57% तक बढ़ चुका है। यानी निवेशकों को इस शेयर से अच्छा फायदा हुआ है।
टेक्निकल संकेत क्या कहते हैं?
टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार, यह शेयर अभी 5-डे से लेकर 50-डे तक की 8 में से 5 सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि शॉर्ट टर्म में शेयर में मजबूती है। हालांकि, यह शेयर 100, 150 और 200 दिनों की SMA से नीचे है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लंबी अवधि में शेयर थोड़ा कमजोर दिख रहा है। वहीं, Tac Infosec का RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) इस समय 53.3 है। यह दिखाता है कि शेयर न तो बहुत महंगा हुआ है और न ही बहुत सस्ता- यानी यह नॉर्मल जोन में ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही, MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेन्स डाइवर्जेन्स) सेंटर लाइन से नीचे है, जो यह दिखाता है कि अभी थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
भारत के चर्चित निवेशकों में से एक हैं विजय केडिया
विजय केडिया भारत के चर्चित निवेशकों में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत की थी और साल 1992 में अपनी कंपनी Kedia Securities की स्थापना की। आज उनके पोर्टफोलियो में 14 कंपनियां शामिल हैं, जिनकी टोटल वैल्यू ₹1,228.1 करोड़ से ज्यादा है। Tac Infosec उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जिसमें उनकी हिस्सेदारी 10% से ज्यादा (14.6%) है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के लिए है। इसे किसी भी शेयर में निवेश की सलाह ना समझें।
Tac Infosec, केडिया की उन तीन कंपनियों में से एक है जिनमें उनकी हिस्सेदारी 10% से ज्यादा है। इसमें केडिया के पास 14.6% हिस्सेदारी है। बाकी दो कंपनियां अतुल ऑटो (20.9% हिस्सेदारी) और इनोवेटर्स फसाड सिस्टम्स (10.7% हिस्सेदारी) हैं।
Nasdaq में लिस्टिंग की तैयारी कर रही Tac Infosec की सब्सिडियरी कंपनी
Tac Infosec ने बताया है कि उसकी एक अमेरिकी कंपनी CyberScope Web3 Security Inc है, जो कैरिबियन देश कैमैन आइलैंड्स में रजिस्टर्ड है। अब यह कंपनी अमेरिका के शेयर बाजार Nasdaq पर लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने अमेरिका की शेयर बाजार नियामक संस्था SEC (सिक्योरिटीज ऐंड एक्सचेंज कमिशन) में एक जरूरी दस्तावेज (ड्राफ्ट रजिस्ट्रेशन स्टेटमेंट) गोपनीय रूप से फाइल करने की मंजूरी दे दी है। इसका मतलब यह है कि CyberScope अब Nasdaq पर अपना IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) लाने की योजना बना रही है, ताकि वह पब्लिक से पैसा जुटा सके और ग्लोबल लेवल पर अपने कारोबार को और बढ़ा सके।
Tac Security के फाउंडर और CEO तृष्णीत अरोड़ा ने कहा -'यह न सिर्फ TAC InfoSec के लिए, बल्कि भारत की टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी इंडस्ट्री के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। Nasdaq पर लिस्टिंग की दिशा में कदम बढ़ाकर CyberScope ने अपने विजन और इनोवेशन को ग्लोबल स्तर पर ले जाने का साहसिक फैसला किया है।'
अप्रैल 2024 में NSE पर लिस्ट हुआ था Tac Infosec
Tac Infosec का शेयर अप्रैल 2024 में NSE पर लिस्ट हुआ था। इसके बाद से शेयर ने अच्छा परफॉर्म किया है। पिछले एक महीने में शेयर ने करीब 7% का रिटर्न दिया है, जबकि एक साल में यह 57% तक बढ़ चुका है। यानी निवेशकों को इस शेयर से अच्छा फायदा हुआ है।
टेक्निकल संकेत क्या कहते हैं?
टेक्निकल एनालिसिस के अनुसार, यह शेयर अभी 5-डे से लेकर 50-डे तक की 8 में से 5 सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि शॉर्ट टर्म में शेयर में मजबूती है। हालांकि, यह शेयर 100, 150 और 200 दिनों की SMA से नीचे है, जिससे यह संकेत मिलता है कि लंबी अवधि में शेयर थोड़ा कमजोर दिख रहा है। वहीं, Tac Infosec का RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) इस समय 53.3 है। यह दिखाता है कि शेयर न तो बहुत महंगा हुआ है और न ही बहुत सस्ता- यानी यह नॉर्मल जोन में ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही, MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेन्स डाइवर्जेन्स) सेंटर लाइन से नीचे है, जो यह दिखाता है कि अभी थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
भारत के चर्चित निवेशकों में से एक हैं विजय केडिया
विजय केडिया भारत के चर्चित निवेशकों में से एक हैं। उन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में निवेश की शुरुआत की थी और साल 1992 में अपनी कंपनी Kedia Securities की स्थापना की। आज उनके पोर्टफोलियो में 14 कंपनियां शामिल हैं, जिनकी टोटल वैल्यू ₹1,228.1 करोड़ से ज्यादा है। Tac Infosec उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जिसमें उनकी हिस्सेदारी 10% से ज्यादा (14.6%) है।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के लिए है। इसे किसी भी शेयर में निवेश की सलाह ना समझें।
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवातेˈˈ दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
Stock Market Closing: GST के असर से सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती, 10 शेयरों ने निवेशकों को दी राहत
महिला से 29 लाख ठगने के आरोप में फरार बीएसएफ जवान गिरफ्तार
जाली नोट का एक और धंधेबाज गिरफ्तार
'बाबूजी' की विरासत ही आज यूपी के विकास की आधारशिला बनी है : सीएम योगी