बिल गेट्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे. बिल गेट्स माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर हैं और वह कई सालों तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी बने रहे थे. वहीं अब बिल गेट्स दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स है. उनकी कुल संपत्ति 124 अरब डॉलर है लेकिन अब बिल गेट्स अपनी बेटी की कंपनी में कस्टमर सपोर्ट का काम कर रहे हैं. आइए जानते हैं.
बिल गेट्स कर रहे कस्टमर स्पोर्ट का कामदुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बिल गेट्स इन दिनों अपनी बेटी की कंपनी में कस्टमर स्पोर्ट का काम कर रहे हैं. उनकी बेटा का नाम फीबी गेट्स (Phoebe Gates) है. दरअसल, बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स और स्टैनफर्ड में उनकी रूममेट सोफिया कियानी (Sophia Kianni) ने एक फैशन-टेक स्टार्टअप कंपनी Phia बनाई है. इसी कंपनी में बिल गेट्स कस्टमर सपोर्ट का काम कर रहे हैं और ग्राहकों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.
अपने लिंक्डइन पर बिल गेट्स ने एक पोस्ट के जरिए अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि "जब आपकी बेटी आपसे पूछे कि क्या आप उसकी कंपनी में कस्टमर केयर में एक शिफ्ट करना चाहेंगे, तो आपका जवाब केवल हां होगा. मैंने अपने सालों के अनुभव से सीखा है कि कोई चीज कैसे काम करती है या कैसे बर्बाद होती है. इसे समझने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि सीधे उन लोगों से संपर्क किया जाए जो इसका यूज कर रहे हैं."
क्या बिल गेट्स ने किया है बेटी की कंपनी में निवेश?आपको बता दें कि बिल गेट्स ने अपनी बेटी फीबी गेट्स के स्टार्टअप में कोई भी निवेश नहीं किया है. एक पॉडकास्ट में बिल गेट्स ने बताया था कि अगर वह इस स्टार्टअप में निवेश करते तो वह इसके बिजनेस में ज्यादा उतर जाते और इसके फैसलों को प्रभावित कर सकते थे. ऐसे में इसके बजाय उन्होंने मेंटर की भूमिका में रहकर सपोर्ट देने का फैसला लिया.
बिल गेट्स कर रहे कस्टमर स्पोर्ट का कामदुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बिल गेट्स इन दिनों अपनी बेटी की कंपनी में कस्टमर स्पोर्ट का काम कर रहे हैं. उनकी बेटा का नाम फीबी गेट्स (Phoebe Gates) है. दरअसल, बिल गेट्स की बेटी फीबी गेट्स और स्टैनफर्ड में उनकी रूममेट सोफिया कियानी (Sophia Kianni) ने एक फैशन-टेक स्टार्टअप कंपनी Phia बनाई है. इसी कंपनी में बिल गेट्स कस्टमर सपोर्ट का काम कर रहे हैं और ग्राहकों के सवालों का जवाब दे रहे हैं.
अपने लिंक्डइन पर बिल गेट्स ने एक पोस्ट के जरिए अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि "जब आपकी बेटी आपसे पूछे कि क्या आप उसकी कंपनी में कस्टमर केयर में एक शिफ्ट करना चाहेंगे, तो आपका जवाब केवल हां होगा. मैंने अपने सालों के अनुभव से सीखा है कि कोई चीज कैसे काम करती है या कैसे बर्बाद होती है. इसे समझने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि सीधे उन लोगों से संपर्क किया जाए जो इसका यूज कर रहे हैं."
क्या बिल गेट्स ने किया है बेटी की कंपनी में निवेश?आपको बता दें कि बिल गेट्स ने अपनी बेटी फीबी गेट्स के स्टार्टअप में कोई भी निवेश नहीं किया है. एक पॉडकास्ट में बिल गेट्स ने बताया था कि अगर वह इस स्टार्टअप में निवेश करते तो वह इसके बिजनेस में ज्यादा उतर जाते और इसके फैसलों को प्रभावित कर सकते थे. ऐसे में इसके बजाय उन्होंने मेंटर की भूमिका में रहकर सपोर्ट देने का फैसला लिया.
You may also like
जीजा (सुहागरात को दूध पीकर बोला) – यह कैसा दूध है ? साली – वो केसर खत्म हो गया था तो मैंने आपकी पॉकेट से.. पढ़ें आगे..
जीजा अपनी साली से चैटिंग करते हुए- वाह तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुन्दर हो, साली – जीजू आप बड़े वाले वो हो…पढ़ें आगे..
चमत्कारी ˏ दवा से कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण, सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे
ACB की बड़ी कार्रवाई! करोड़पति निकला ट्रांसपोर्ट इंस्पेक्टर, तीन जिलों में 15 से ज्यादा लग्जरी प्रॉपर्टी का खुलासा
झालावाड़ स्कूल हादसे को लेकर Rahul Gandhi ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कर डाली है ये मांग