Next Story
Newszop

BHEL समेत इस हफ्ते इन 5 मिडकैप स्टॉक में हैवी बाइंग देखने को मिली, लगातार दर्ज की गई उछाल

Send Push
नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स ने 82,946 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,626 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 ने भी शुक्रवार को 25,410 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,327 के लेवल पर बंद हुआ.



ऐसे में शेयर मार्केट में कई स्टॉक ऐसे रहे, जिनमें इस हफ्ते जबरदस्त तेज़ी देखी गई और लगातार उछाल भी देखने को मिली. आइए इन स्टॉक के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस हफ्ते जबरदस्त तेज़ी देखी गई है.



IREDAइस लिस्ट में पहला नाम इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का आता है. पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक में 9 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेज़ी देखी गई और यह स्टॉक 3.26 प्रतिशत की उछाल के साथ 161 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.



Rail Vikas Nigam limitedइस लिस्ट में दूसरा नाम रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का आता है. पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक में 7 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेज़ी देखी गई और यह स्टॉक 0.41 प्रतिशत की उछाल के साथ 364 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.



Godrej Propertiesइस लिस्ट में तीसरा नाम गोदरेज प्रोपर्टीज का आता है. पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक में 7 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेज़ी देखी गई और यह स्टॉक 2.85 प्रतिशत की उछाल के साथ 2147 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.



Schaeffler Indiaइस लिस्ट में चौथा नाम शेफ़लर इंडिया का आता है. पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक में 5 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेज़ी देखी गई और यह स्टॉक 0.54 प्रतिशत की उछाल के साथ 4160 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.



Bharat Heavy Electricals Limitedइस लिस्ट में आखिरी नाम सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स का आता है. पिछले 5 दिनों में इस स्टॉक में 4 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई है. शुक्रवार को भी इस स्टॉक में तेज़ी देखी गई और यह स्टॉक 1.67 प्रतिशत की उछाल के साथ 238 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.

Loving Newspoint? Download the app now