कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट फंड जोड़ता है. साथ में उनके भविष्य को सुरक्षित करता है. EPFO के EPF खाते में कर्मचारी की सैलरी का 12 प्रतिशत हिस्सा हर महीने जमा होता है. वहीं 12 प्रतिशत का ही हिस्सा कंपनी यानी एम्प्लायर भी अपने कर्मचारी के EPF खाते में जमा करती है. इस पर EPFO द्वारा 8.25 प्रतिशत की दर से ब्याज भी दिया जाता है लेकिन कई बार कर्मचारी अपने EPF अकाउंट की पासबुक में देखते हैं कि कंपनी 12 प्रतिशत नहीं बल्कि इससे कम योगदान कम रही है. आइए इसी बात को समझते हैं.
कंपनी का EPF अकाउंट में योगदानकंपनी यानी एम्प्लायर अपने कर्मचारियों के EPF अकाउंट में उनकी सैलरी के 12 प्रतिशत की योगदान करती है लेकिन यह योगदान 3 हिस्सों में किया जाता है. इसमें पहला हिस्सा EPF खाते में जाता है. वहीं दूसरा हिस्सा एम्प्लाइज पेंशन स्कीम यानी EPS में जाता है. इसके अलावा तीसरा हिस्सा एम्प्लाइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम यानी EDLI स्कीम में जाता है.
कंपनी का 12 प्रतिशत योगदान
EPFO पैसों को कहां करता है निवेशEPFO द्वारा कर्मचारी के पैसों को अलग अलग जगह पर निवेश किया जाता है. EPFO पैसों का ज्यादातर हिस्सा सरकारी बॉन्ड और सिक्योरिटीज में निवेश करता है. इसके अलावा पैसों का एक हिस्सा EPFO पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की बॉन्ड स्कीम में भी निवेश करता है. साथ में EPFO अपने पैसों को स्टॉक मार्केट से जुड़े ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में भी निवेश करता है.
कंपनी का EPF अकाउंट में योगदानकंपनी यानी एम्प्लायर अपने कर्मचारियों के EPF अकाउंट में उनकी सैलरी के 12 प्रतिशत की योगदान करती है लेकिन यह योगदान 3 हिस्सों में किया जाता है. इसमें पहला हिस्सा EPF खाते में जाता है. वहीं दूसरा हिस्सा एम्प्लाइज पेंशन स्कीम यानी EPS में जाता है. इसके अलावा तीसरा हिस्सा एम्प्लाइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम यानी EDLI स्कीम में जाता है.
कंपनी का 12 प्रतिशत योगदान
- पहला 8.33 प्रतिशत हिस्सा EPS पेंशन स्कीम में
- दूसरा 3.67 प्रतिशत हिस्सा EPF अकाउंट में
- कंपनी अलग से एक हिस्सा EDLI इंश्योरेंस स्कीम में भी देती है.
EPFO पैसों को कहां करता है निवेशEPFO द्वारा कर्मचारी के पैसों को अलग अलग जगह पर निवेश किया जाता है. EPFO पैसों का ज्यादातर हिस्सा सरकारी बॉन्ड और सिक्योरिटीज में निवेश करता है. इसके अलावा पैसों का एक हिस्सा EPFO पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की बॉन्ड स्कीम में भी निवेश करता है. साथ में EPFO अपने पैसों को स्टॉक मार्केट से जुड़े ETF यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में भी निवेश करता है.
You may also like
जापान की चौतरफा घेरेबंदी तेज, चीनी नौसेना ने पहली बार रूस भेजी अटैक सबमरीन, पलटवार करेगा समुराई योद्धाओं का देश?
झारखंडः मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, तीन दिवसीय राजकीय शोक; 4 और 5 को सभी कार्यालय बंद
शाहबेरी फ्लाईओवर की अड़चन दूर, GDA की मंजूरी के बाद गाजियाबाद में बनेगा 200 मीटर का रैंप, होगा जाम का काम तमाम
Penile Cancer Symptoms: इसे बस पीला पेशाब न समझें, 6 लक्षण चीख-चीख कर बताते हैं लिंग में हो रहा कैंसर
Indian Coast Guard AC 01/2027 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी