Next Story
Newszop

DMart Share पर खूब भरोसा जता रही है ब्रोकरेज CLSA, बोला 36% रिटर्न पक्का!

Send Push
नई दिल्ली: देशभर में डीमार्ट रिटेल स्टोर चलाने वाली मशहूर कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के शेयर आने वाले दिनों में 36% तक का मोटा रिटर्न बनाकर दे सकते हैं। दरअसल, इस तेजी की भविष्यवाणी ब्रोकरेज फर्म CLSA के द्वारा किया गया है। जो कहता है कि Avenue Supermarts Ltd यानी DMart के शेयर आने वाले दिनों में बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे। जिस वजह से यह शेयर 6406 रुपए के उच्च टारगेट लेवल पर जाने का दम रखते हैं।



ब्रोकरेज CLSA डीमार्ट के शेयरों पर हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है। इस रेटिंग का सरल शब्दों में आप यह समझ सकते हैं कि ब्रोकरेज को भरोसा है कि आने वाले दिनों में यह शेयर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले शेयरों में शामिल रहेगा।



शुक्रवार के सत्र में मार्केट बंद होने के बाद डीमार्ट का शेयर 4752 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था। शेयर 1.19% की तेजी के साथ बंद हुआ है।



ब्रोकरेज के द्वारा इस शेयर पर इतना भरोसा जताने और बड़े टारगेट देने के पीछे की कुछ प्रमुख वजह भी है। जैसे:



1– ब्रोकरेज CLSA का कहना है कि डीमार्ट लगातार अपने स्टोर के मदद से सस्ते दाम पर प्रोडक्ट सेल कर रही है जो बाजार की दूसरी प्रतिबंध कंपनियां नहीं कर पा रही है।



2– डीमार्ट कंपनी अपने स्टोर के जरिए भारी मात्रा में प्रोडक्ट्स मुहैया करा रही है इसके अलावा रिटेल स्टोर में कंपनी के पास अच्छे कलेक्शन भी मौजूद हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।



3– लंबे समय में रिटेल मार्केट में मौजूद होने की वजह से कंपनी की रिटेल स्टोर के पास कई विश्वसनी ग्राहक बन गए हैं जो लौटकर रिटेल स्टोर में वापस आते हैं।



4– डीमार्ट कंपनी लगातार अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रिटेल स्टोर्स खोल रही है।



5– महत्वपूर्ण चीज यह है की डिमांड कंपनी अपने स्टोर्स के जरिए अपने ही प्रोडक्ट को काफी तेजी से सेल करने पर फोकस कर रही है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now