Next Story
Newszop

Air India ने शुरू की सेल, सस्ते में करें हवाई यात्रा, केवल 1499 पाएं टिकट, जानें पूरी डिटेल्स

Send Push
हवाई यात्रा करने का सपना हर व्यक्ति का होता है लेकिन एक मिडिल क्लास के लिए हवाई यात्रा करना बहुत ही बड़ी बात होती है क्योकिं हवाई यात्रा का टिकट काफी महंगा होता है. ऐसे में मिडिल क्लास लोगों के लिए यह खरीदना काफी मुश्किल होता है लेकिन अब एयर इंडिया ने एक खास सेल शुरू की है, जिसमें लोग केवल 1499 में हवाई यात्रा कर सकते हैं. एयर इंडिया द्वारा यह सेल्स स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू की गई है, जिसका नाम "नमस्ते वर्ल्ड" सेल है. आइए जानते हैं एयर इंडिया की नमस्ते वर्ल्ड सेल की पूरी डिटेल के बारे में.



एयर इंडिया सेल में पाएं सस्ते टिकटएयर इंडिया अपनी नमस्ते वर्ल्ड प्रमोशनल सेल के तहत केवल 1499 रुपये से घरेलू उड़ानों के टिकट ऑफर कर रहा है. वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत केवल 12,310 रुपये से शुरू है.



एयर इंडिया की नमस्ते वर्ल्ड सेल 10 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है. इस सेल के तहत यात्रा 15 अगस्त 2025 तक अपना टिकट बुक कर सकते हैं. वहीं सेल के तहत टिकट आप 31 मार्च 2026 तक के खरीद सकते हैं.



एयर इंडिया सेल में मिलेंगे कई ऑफरएयर इंडिया की इस सेल में केवल टिकट की कीमत में ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों में छूट दी जा रही है. इसमें एयर इंडिया का वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करने पर जीरो कन्वीनियंस फीस, FLYAI कोड से 1000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट, वीजा कार्ड से 2500 रुपये की छूट भी शामिल है. इसी के साथ साथ इस सेल में प्रीपेड बैगेज पर 60 प्रतिशत तक की छूट और सीट सिलेक्शन पर 15 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now