शेयर मार्केट में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मेगा इवेंट ब्याज दरों में कटौती पर फैसले का इंतज़ार है. उम्मीद है की आरबीआई 6 जून को होने वाली अपनी बैठक में 0.25 बेसिस पॉइंट की कटौती करके राहत दे सकता है. इसका फायदा बैकों के साथ साथ नॉन बैकिंग फाइनेंशियल कंपनी को भी मिल सकता है.
निफ्टी 50 इंडेक्स के एनबीएफसी स्टॉक Shriram Finance Ltd के शेयर प्राइस एक करेक्शन के बाद एक बार फिर से ऊपर की उठने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 660-670 रुपए के लेवल पर एक रजिसटेंस बन गया है, लेकिन इंडस्ट्री की एक अच्छी खबर से यह स्टॉक ऊपर की ओर ट्रिगर हो सकता है और इसका रजिसटेंस ज़ोन अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेक हो सकता है.
Shriram Finance के शेयर बुधवार को एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 642.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 1.21 लाख करोड़ रुपए है.
अगर रेट कट होता है तो इसका फायदा श्रीराम फाइनेंस जैसे स्टॉक में देखने को मिल सकता है, क्योंकि बोरोइंग कॉस्ट कम होने से श्रीराम फाइनेंस का मार्जिन बेहतर होगा.NBFC ज्यादातर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से उधार लेकर अपना कारोबार चलाते हैं. रेट कट से उनकी उधार लेने की लागत कम हो सकती है, जिससे उनकी मार्जिन में सुधार हो सकता है.
रेट कट से मार्जिन में सुधार और नए लोन की डिमांड श्रीराम फाइनेंस के बिज़नेस के पॉज़िटिव फैक्टर्स रहेंगे.
शेयर प्राइस रेंज
श्रीराम फाइनेंस का डेली चार्ट देखें तो मई 2025 में 596 रुपए का बॉटम लेवल देखने के बाद स्टॉक में तेज़ी आई और मई माह में ही इसमे 684 रुपए का हाई लेवल देखा. यह लेवल स्टॉक में रजिस्टेंस बना हुआ है, जिसे ब्रेक करने के लिए अच्छी खबर चाहिए.
Shriram Finance के स्टॉक में छोटे टाइम फ्रेम पर बुधवार का प्राइस एक्शन देखें तो 660 रुपए का लेवल एक बार फिर से रजिस्टेंस सबित हुआ है. इस लेवल को पार करने से पहले इसके आसपास कंसोलिडेशन होना ज़रूरी है.
श्रीराम फाइनेंस में अगर रजिस्टेंस लेवल के पार अपसाइड ब्रेकआउट हुआ तो इस स्टॉक में 710 रुपए तक के टारगेट दिख सकते हैं. निचले लेवल पर 615 रुपए पर स्टॉक में सपोर्ट है, जहां अगर स्टॉक आया तो इसमें फिर से कुछ अच्छी बाइंग देखी जा सकती है.
निफ्टी 50 इंडेक्स के एनबीएफसी स्टॉक Shriram Finance Ltd के शेयर प्राइस एक करेक्शन के बाद एक बार फिर से ऊपर की उठने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 660-670 रुपए के लेवल पर एक रजिसटेंस बन गया है, लेकिन इंडस्ट्री की एक अच्छी खबर से यह स्टॉक ऊपर की ओर ट्रिगर हो सकता है और इसका रजिसटेंस ज़ोन अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेक हो सकता है.
Shriram Finance के शेयर बुधवार को एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 642.05 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 1.21 लाख करोड़ रुपए है.
अगर रेट कट होता है तो इसका फायदा श्रीराम फाइनेंस जैसे स्टॉक में देखने को मिल सकता है, क्योंकि बोरोइंग कॉस्ट कम होने से श्रीराम फाइनेंस का मार्जिन बेहतर होगा.NBFC ज्यादातर बैंकों और वित्तीय संस्थानों से उधार लेकर अपना कारोबार चलाते हैं. रेट कट से उनकी उधार लेने की लागत कम हो सकती है, जिससे उनकी मार्जिन में सुधार हो सकता है.
रेट कट से मार्जिन में सुधार और नए लोन की डिमांड श्रीराम फाइनेंस के बिज़नेस के पॉज़िटिव फैक्टर्स रहेंगे.
शेयर प्राइस रेंज
श्रीराम फाइनेंस का डेली चार्ट देखें तो मई 2025 में 596 रुपए का बॉटम लेवल देखने के बाद स्टॉक में तेज़ी आई और मई माह में ही इसमे 684 रुपए का हाई लेवल देखा. यह लेवल स्टॉक में रजिस्टेंस बना हुआ है, जिसे ब्रेक करने के लिए अच्छी खबर चाहिए.
Shriram Finance के स्टॉक में छोटे टाइम फ्रेम पर बुधवार का प्राइस एक्शन देखें तो 660 रुपए का लेवल एक बार फिर से रजिस्टेंस सबित हुआ है. इस लेवल को पार करने से पहले इसके आसपास कंसोलिडेशन होना ज़रूरी है.
श्रीराम फाइनेंस में अगर रजिस्टेंस लेवल के पार अपसाइड ब्रेकआउट हुआ तो इस स्टॉक में 710 रुपए तक के टारगेट दिख सकते हैं. निचले लेवल पर 615 रुपए पर स्टॉक में सपोर्ट है, जहां अगर स्टॉक आया तो इसमें फिर से कुछ अच्छी बाइंग देखी जा सकती है.
You may also like
अब WhatsApp की DP बनेगी Instagram या Facebook वाली फोटो! जानें नया फीचर क्या है
सौरभ कालिया: कारगिल युद्ध के 'गुमनाम हीरो' के पिता 26 साल बाद आज तक किस बात की लड़ाई लड़ रहे हैं
रात के अंधेरे में चीखती दीवारें! वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए नाहरगढ़ किले का वो भयानक राज जो आज भी लोगों को डरा देता है
प्रधानमंत्री मोदी ने तूतीकोरिन में किया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
बरेली में सपा नेताओं की दबंगई कैमरे में कैद, व्यापारी को सड़क पर पीटा, वायरल हुआ वीडियो