मुंबई, 24 जुलाई (आईएएनएस)। गायिका तुलसी कुमार का नया गाना 'मां' गुरुवार को रिलीज हो गया। गाने को संगीत पायल देव ने दिया है, जो 'तुम ही आना' और 'गेंदा फूल' जैसे चार्टबस्टर गानों के लिए जानी जाती हैं।
टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर गाने को शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा गया, "शक्ति, कोमल हृदय और गहरे प्रेम को समर्पित सॉन्ग 'मां' आउट।"
गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं। वहीं, इसको निर्देशित रंजू वर्गीज ने किया है। गाने में अभिनेत्री जरीना वहाब और तुलसी कुमार हैं।
तुलसी ने इस गाने में संवेदनशीलता और शक्ति का प्रदर्शन किया है। वहीं, कोरियोग्राफी ने गाने को और भी ज्यादा शानदार बना दिया है। वीडियो में मां और बेटी के बीच के प्यार को दर्शाया गया है।
तुलसी ने कहा, "यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। एक बेटी और एक मां होने के नाते, मैंने इसके हर बोल को महसूस किया। इसकी कोरियोग्राफी मेरे लिए कुछ नए तरीके की थी, गाने को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि हर शब्द को व्यक्त किया जा सके। मुझे रंजू और कादंबरी का निर्देशन बेहद पसंद आया। इसे प्रस्तुत करते समय भी, मुझे ऐसा लगा, जैसे मैं वह सबकुछ बता रही हूं, जो मैं लोगों से नहीं कह सकती।"
'मां' अब सभी प्लेटफॉर्म और टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीमिंग कर रहा है।
इससे पहले, तुलसी कुमार ने संगीतकार मनन भारद्वाज के साथ मिलकर अपना रोमांटिक गाना, 'भीगने दे' बनाया था।
इस गाने में निक्की तंबोली और अरबाज पटेल मुख्य भूमिका में थे, गाने के बोल मनन भारद्वाज ने लिखे थे। वहीं, इसे आरिफ खान ने निर्देशित किया था।
--आईएएनएस
एनएस/एबीएम
You may also like
कारगिल युद्ध में जब जनरल मुशर्रफ़ के फ़ोन से भारत को मिली अहम जानकारी
टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर का ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा, 6 गेंद में 7 रन नहीं बना पाई साउथ अफ्रीका
किन हालात में हुआ जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा और कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति?
शनि देव की प्रसन्नता के संकेत: जानें शुभ संकेतों के बारे में
श्राप से पीड़ित महाराजा ने मां करणी की उपासना से पाया उद्धार फिर बनवा दिया विश्वविख्यात मंदिर, वीडियो में देखे रोचक निर्माण गाथा