मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति, हसीब हिंदुस्तानी, ने बाइक खरीदने के लिए 57,000 रुपए की चिल्लर लेकर शोरूम का रुख किया। उनकी इस अनोखी पहल ने वहां मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया। शुरुआत में शोरूम के मालिक ने उन्हें मना किया, लेकिन जब उन्होंने अपनी कहानी सुनाई, तो शोरूम वाले ने उनकी पसंदीदा हीरो स्पलेंडर बाइक देने का फैसला किया।
हसीब ने बताया कि उनके परिवार में दस सदस्य हैं, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में बाइक खरीदने के लिए एक-एक पैसा इकट्ठा किया। उनकी इस मेहनत को सुनकर शोरूम के डीलर की आंखों में आंसू आ गए।
इतनी चिल्लर को गिनने के लिए शोरूम के पूरे स्टाफ को लगाना पड़ा, और उन्हें यह कार्य पूरा करने में लगभग तीन घंटे लगे। डीलर ने बताया कि हसीब के पास 10 के 322 सिक्के, 5 के 1,458 सिक्के, 2 के 15,645 सिक्के और 1 के 14,600 सिक्के थे।
हसीब ने यह भी बताया कि उन्हें पैसे जोड़ने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण से मिली थी, जिसमें उन्होंने छोटी-छोटी बचत करने की सलाह दी थी। तब से उनके परिवार ने पैसे जोड़ने का काम शुरू किया। शोरूम वालों ने कहा कि सभी चिल्लर को बैंक में जमा करवा दिया जाएगा, ताकि खुल्ले पैसों की कमी को कुछ हद तक कम किया जा सके।
You may also like
ससुराल वालों ने मां को बेटा से किया जुदा तो गम में माँ ने कर ली आत्महत्या, सोशल मीडिया पर किए वीडियो अपलोड
मप्रः अवैध रूप से ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज
अस्थाई कनेक्शन लेकर ही झांकी-पंडाल की सज्जा करें : ऊर्जा मंत्री तोमर
झाबुआ: सांदीपनि स्कूल के बच्चों को पढ़ाया गया आपदा के वक्त संकटग्रस्त लोगों की सहायता का पाठ
जनजातीय विदयार्थियों की शैक्षणिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है मध्य प्रदेश सरकार : मंत्री विजय शाह