राजधानी जयपुर की कई कॉलोनियों में सफाई का कार्य अब केवल शहरी सरकारों की जिम्मेदारी नहीं रह गया है। यहां की विकास समितियां भी सक्रियता से सफाई का खर्च उठाने लगी हैं। सुबह के समय जब सड़कें खाली होती हैं, तब नियमित सफाई का काम किया जाता है।
सफाई के विशेष अभियान
कई कॉलोनियों में हर 15 दिन में विशेष सफाई अभियान आयोजित किया जाता है, जिसमें स्थानीय लोग भी सहयोग करते हैं। विकास समितियों के पास अपने संसाधन भी हैं, जिससे वे सफाई व्यवस्था को बेहतर बना रहे हैं। जयपुर के वैशाली नगर, चित्रकूट, सिरसी रोड और जगतपुरा जैसे क्षेत्रों में कॉलोनी के लोग खुद सफाई का काम संभाल रहे हैं।
सफाई में चुनौतियाँ
1- सफाईकर्मियों की कमी है। कई वार्डों में मुश्किल से 10 सफाईकर्मी भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे कॉलोनी की सफाई प्रभावित होती है।
2- सफाईकर्मी अक्सर छुट्टी पर रहते हैं, जिससे मुख्य सड़कों पर सफाई में देरी होती है।
स्थानीय व्यवस्था
1- कुछ कॉलोनियों में रिक्शों के माध्यम से घर-घर से कचरा उठाया जाता है, जिसे निगम के हूपर में डाला जाता है। यह व्यवस्था स्थानीय पार्षदों द्वारा संचालित की जाती है।
2- कई कॉलोनियों में सुबह और शाम सफाईकर्मी झाड़ू लगाते हैं, जिससे सड़कें अन्य क्षेत्रों की तुलना में साफ नजर आती हैं।
विकास समितियों का योगदान
1- कॉलोनियों की विकास समितियां 30 हजार रुपए तक का खर्च उठाती हैं।
2- समितियों ने तीन से पांच रिक्शे खरीदकर कचरा संग्रहण का कार्य अपने स्तर पर किया है।
You may also like
संजौली कॉलेज में डीजीपी अशोक तिवारी ने विद्यार्थियों को दिया 'नशा मुक्ति' का संदेश
समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रायोजित विजेता बच्चों को किया सम्मानित
भोपाल के कोलार से बैरागढ़ तक निकलेगी 32किमी लंबी विशाल तिरंगा यात्रा, विधायक रामेश्वर शर्मा ने देखी तैयारी
भोपाल: चाय पीने जा रहे युवकों की एक्टिवा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, आरोपित चालक फरार
इंदौर के चोइथराम मंडी क्षेत्र में झाड़ियों में पड़ा मिला नवजात का शव, फुटेज खंगाल रही पुलिस