दो क्रिटिकल केयर ब्लॉक भी 193.75 करोड़ रुपए जारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम जनता के स्वास्थ्य पर फोकस करते हुए दो और बड़ी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए हैं। लोगों को सर्व सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य अधोसंरचना सुदृढ़ की जाएगी। इस दिशा में सरकार ने पहला कदम उठाते हुए राज्य में दो क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) और पांच जिलों में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं (डीआईपीएचएल) की स्थापना के लिए 193.75 करोड़ रुपए आबंटित कर दिए हैं। राज्य मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्वाहण में 50 बिस्तरों की क्षमता वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) और शिमला जिला के नागरिक अस्पताल रोहड़ू में 50 बिस्तरों की क्षमता वाले सीसीबी की स्थापना को मंजूरी प्रदान की थी, जिसे पूरा करने की शुरुआत हो गई है। यहां आपातकालीन सेवाओं, इटेंसिव केयर यूनिट्स (आईसीयू), हाई डिपेंडैंसी यूनिट्स (एचडीयू), आइसोलेशन बेड, डायलिसिस इकाइयों, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर और प्वाइंट-ऑफ-केयर प्रयोगशालाओं सहित उन्नत चिकित्सा अधोसंरचना की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक सीसीबी को मौजूदा जिला अस्पताल के साथ संबद्ध किया जाएगा और यह सामान्य परिस्थितियों में एक नियमित सुविधा के रूप में कार्य करेगा। स्वास्थ्य आपातकाल या कोविड-19 जैसी स्थिति के दौरान, संक्रमण को नियंत्रित करने के दृष्टिगत इसका उपयोग अलग इकाई के रूप में किया जा सकेगा।
You may also like
Can You Switch Tax Regime While Filing ITR? Here's Everything You Need to Know
रात को 1 गिलास पिये, पूरे शरीर की हो जायेगी गंदगी साफ ∘∘
लोक सेवक दिवस पर आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे झाबुआ कलेक्टर का सम्मान
Aishwarya Rai Bachchan Silences Divorce Rumors with Anniversary Pic Featuring Abhishek and Aaradhya: Fans Rejoice
अगर तेजी से वजन कम करना चाहते हैं, तो बस रोज़ करें ये एक काम, चौंका देंगे नतीजे ∘∘