मध्य प्रदेश के देवास में टीचर ने स्कूल में ऐसी करतूत की, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई. यहां आदिवासी बहुल उदयनगर संकुल के एक सरकारी स्कूल में टीचर का अश्लील वीडियो वायरल हुआ है. टीचर क्लासरूम के अंदर एक महिला के साथ रोमांस कर रहा था. कुछ बच्चों ने टीचर को आपत्तिजनक हालत में देखा और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं, आरोपी शिक्षक ने वीडियो को फेक बताया है. मामला ग्राम पंचायत बिसाली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय, झिरी मोहल्ला का है. ग्रामीणों का आरोप है कि टीचर विक्रम कदम कई सालों से यहीं पदस्थ है. वह लंबे समय से ऐसी हरकतें कर रहा है, बच्चों के सामने भी कई बार महिला के गले में हाथ डालकर बैठा रहता था. रविवार को सामने आया वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है.
पहले भी हुई थी पंचायत
ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले भी गांव के पटेल और उपसरपंच ने सबके सामने उसे समझाया था, लेकिन वह नहीं माना. पहले संकुल (स्कूल समूह) में भी इस बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से शिक्षक के हौसले बुलंद थे.
‘AI से बनाया गया वीडियो’
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई जाएगी. आरोप सही पाए जाने पर पंचनामा बनाकर शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर कहा कि AI टेक्नोलॉजी का उपयोग कर मोबाइल से मेरा फेक वीडियो बनाया गया है. यह मुझे बदनाम करने की साजिश है. जिसकी कार्रवाई की मांग को लेकर मैंने उदयनगर थाने में आवेदन दिया है.
You may also like
शिवपुरी : करवा सजाओ प्रतियोगिता में नंदिनी शाक्य ने किया पहला स्थान
राजगढ़ः आईपीएल ट्रायल के लिए पूणे जाएंगे गजेन्द्र
Chief Election Commissioner Press Conference : वोटर लिस्ट में जुड़वाने को लेकर चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी, SIR की आलोचना करने वालों को भी दिया जवाब
कबाड़ी से 500 रु में कुर्सी` खरीदी` और 16 लाख रुपए कमा लिए: जानिए कैसे एक महिला ने कर दिया ये कमाल
50 ओवर में ठोके 564 रन, फिर 477 के बड़े अंतर से जीत, एबीडी ने ठोका दोहरा शतक