हाथी सबसे बुद्धिमान जानवर माने जाते हैं। ये दिखने में भले विशाल हो लेकिन स्वभाव में सामान्यतः शांत ही होते हैं। सोशल मीडिया पर आपको हाथी से जुड़े कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । हम भी आज हाथी का एक दिलचस्प वीडियो आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं। इस वीडियो में एक हाथी बीच सड़क पर खड़ा रहता है। तभी वहां से एक शख्स स्कूटी लेकर गुजरता है।

शख्स हाथी को देख थोड़ा नर्वस हो जाता है। इसलिए वह हाथी से बचने के चक्कर में सड़क के बहुत किनारे से गाड़ी चलाता हुआ ले जाता है। लेकिन इस चक्कर में उसकी गाड़ी का बैलेंस गड़बड़ा जाता है और वह गिर जाता है। वो तो गरिमत थी कि शख्स ने हेलमेट पहन रखा था इसलिए उसे कोई चोट नहीं लगती है। वह जैसे तैसे खड़ा होता है और अपनी गाड़ी लेकर वहां से चला जाता है।
अब यहां दिलचस्प बात ये होती है कि शख्स जैसे ही गाड़ी से नीचे गिरता है तो हाथी उसे गौर से देखने लगता है। वह बड़ा शांत रहता है लेकिन उसके मन में जिज्ञासा भी उमड़ती है। अब वह गाड़ी से गिरते हुए इंसान को देख क्या सोच रहा होगा यह तो वही जाने। लेकिन ये सवाल आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान (IFS Officer Parveen Kaswan) ने भी लोगों से पूछा है।
आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हाथी का यह वीडियो शेयर करा है। इस वीडियो को साझा करते हुए वे कैप्शन में लिखते हैं – यह हाथी इस वक्त क्या सोच रहा होगा? अंदाजा लगाइए..
आईएफएस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो के ऊपर लोग दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। वे बता रहे हैं कि इंसान को गिरता हुआ देख हाथी के दिमाग में क्या चल रहा होगा।
You may also like
पति ने पत्नी पर नौकरी मिलने के बाद धोखा देने का आरोप लगाया, रेलवे ने किया निलंबित
पाकिस्तान में चार हवाई अड्डों पर फ्लाइटें सस्पेंड, क्या वजह बताई गई?
केरल हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दामाद का ससुर की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं
कम हो रही है महंगाई, आम आदमी को मिली राहत, सब्जियां और दालें हुईं सस्ती, जानें CPI के नए आंकड़े
पति ने पत्नी के चेहरे के बालों के कारण तलाक दिया: एक अनोखी कहानी