स्कूल के अंदर घुसकर वीडियो बना बच्चों की हालत दिखाने वाली कई वीडियो पहले भी इंटरनेट पर वायरल हुए है। कुछ यूट्यूबर्स कभी-कभार माइक और कैमरा के साथ सरकारी और प्राइमरी स्कूल में जाकर वीडियो बनाते है। जिसमें वह टीचर्स पर सवाल उठाते है। लेकिन इस बार एक महिला टीचर ने स्कूल के अंदर आकर उससे सवाल पूछ रहे शख्स की अच्छी खास क्लास लगाई है।
जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। क्लिप में माइक हाथ में पकड़ा हुआ शख्स टीचर से पूछता है कि सुबह के 10 बजे भी बच्चे क्लास में क्यों नहीं है। जिसके जवाब में टीचर उसी से सवाल करना शुरू कर देती है। अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
टीचर ने लगाई बाहरी शख्स की क्लास…इस वीडियो की शुरुआत में ही मैडम उस शख्स को गेट के बाहर जाने को कहती नजर आती है। जो उनसे सवाल पूछ रहा होता है। जिसके बदले शख्स उनसे पूछता है कि स्कूल में क्लास कितने बजे लगता है। इसके जवाब में टीचर कहती है कि 10 बजे लगता है। फिर रिपोर्टर पूछता है कि अगर 10 बजे क्लास लगती है कि तो बच्चे बाहर क्यों खेल रहे हैं।
जिसके जवाब में टीचर कहती है कि हम बाहर के जिम्मेदार नहीं है। आगे चलकर टीचर उस रिपोर्टर से उसके चैनल का नाम पूछने लगती है। जिसका रिप्लाई देते हुए शख्स माइक पर लोगों दिखाने लगता है। इसके बाद मैडम उसे बाहर निकल जाने को कहती है। इसी के साथ करीब 36 सेकंड की यह वायरल क्लिप खत्म हो जाती है। यूट्यूब पर यह चैनल ’पुजारी मीडिया नेटवर्क’ के नाम से उपलब्ध है। जिसके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है।
X पर इस वीडियो को @Abhimanyu1305 ने पोस्ट करते हुए लिखा- पुजारी यूट्यूब चैनल के रिपोर्टर आज तो बच गए दुबारा स्कूल के अंदर नहीं जाना। हां स्कूल के बाहर से खबर दिखा सकते हैं।
अब तक इस वीडियो को जहां सवा 3 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं। वहीं 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सैकड़ों प्रतिक्रिया आई हैं।
You may also like
मुक्त विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना
संस्कृति विभाग में 05 मई से होगा कलाकारों संगीतकारों तथा कवियों का पंजीकरण
आंगनबाड़ी की नियुक्ति में फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाने वाले लेखपाल पर होगी विभागीय कार्रवाई
राज्यपाल ने अवध विवि में चल रही परियोजनाओं को लेकर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक
सार्थक को मिला सेंट जोसेफ का मानस मेमोरियल अवार्ड