बिहार के मधुबनी जिले के सीमावर्ती इलाके जयनगर का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि शिक्षा के मंदिर में एक कोचिंग शिक्षक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है, लेकिन अब इस वायरल वीडियो को लेकर एक हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. इतना ही नहीं मामले में पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज की है.
इस शिक्षक का नाम राकेश यादव है. पीड़िता ने बताया कि वो शिक्षक के कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करती थी. शिक्षक उसको गलत निगाह से देखता था. इतना ही नहीं वो उसे बार-बार छेड़ता और अश्लील हरकतें भी करता था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोचिंग संस्थान के मकान-मालिक कुलदीप सिंह और उसका दोस्त सोनू चोधरी भी उससे छेड़छाड़ करता था.
दी गई जान से मारने की धमकीपीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुलदीप सिंह और सोनू चोधरी ने ही उससे शिक्षक राकेश यादव का वीडियो बनाने के लिए कहा था. दोनों ने कहा था कि शिक्षक का वीडियो बनाओ उससे 20 लाख वसूलने हैं. दोनों ने उसको जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होंने कहा कि आज शिक्षक का वीडियो बनाओ नहीं तो तुमको जान से मार दिया जाएगा. इसके बाद उसने शिक्षक की अश्लील वीडियो बनाई.
वीडियो मकान मालिक ने वायरल कियाइस वीडियो को मकान-मालिक कुलदीप सिंह ने वायरल कर दिया. इस वजह से पीड़िता छेड़छाड़ के साथ-साथ मानसिक रूप से भी शर्मशार हुई. पीड़िता द्वारा आरोपियों के खिलाफ तो एफआईआर दर्ज कराई ही गई है. साथ ही उन सोशल मीडिया और यूट्यूब संचालकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है, जिन्होंने इस वीडियो को वायरल किया.
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन सोशल मीडिया चैनलों की भी पहचान की जा रही है, जिन्होंने ये अश्लीलता फैलाई है. आरोपियों में कोचिंग शिक्षक, मकान मालिक और उसका दोस्त शामिल है.
You may also like
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या आपने अगर नहीˈ तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
पति के पास जाने से मना करती रही पत्नी, फिर युवक ने उठाया ऐसा कदम कि पूरे इलाके में मच गई दहशत…
शुभांशु शुक्ला का भारत में लौटने पर भव्य स्वागत; संसद में सफल अंतरिक्ष मिशन पर विशेष चर्चा की योजना
Putin Proposal To End War With Ukraine: व्लादिमिर पुतिन ने जंग रोकने के लिए मांगा यूक्रेन का ये इलाका, जेलेंस्की एक इंच हटने को तैयार नहीं; अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प: जानें रिटर्न और लॉक-इन अवधि